Page Loader
जावेद जाफरी की फिल्म 'इन गलियों में' के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार, रिलीज टली 

जावेद जाफरी की फिल्म 'इन गलियों में' के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार, रिलीज टली 

Feb 28, 2025
03:21 pm

क्या है खबर?

अभिनेता जावेद जाफरी काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'इन गलियों में' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म इसलिए खास हैं, क्योंकि इसमें पहली बार भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दासानी और नसीरुद्दीन शाह के छोटे बेटे विवान शाह की जोड़ी बनी है। अवंतिका की यह बड़े पर्दे पर पहली फिल्म है। यह फिल्म कल यानी 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इस फिल्म के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा।

नई तारीख

दर्शकों के बीच कब आएगी फिल्म? 

'इन गलियों में' अब होली के खास मौके पर यानी 14 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' से होगा। इसके साथ निर्माताओं ने 'इन गलियों में' का गाना 'उड़ा हवा में रंग है' जारी कर दिया है। अविनाश दास ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है, वहीं विनोद यादव और नीरू यादव इसके निर्माता हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट