
जावेद जाफरी की 'मोहरे' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे वेब सीरीज
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और कॉमेडियन जावेद जाफरी आज यानी 4 दिसंबर को अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके प्रशंसकों को बड़ा तोहफा मिला है।
दरअसल, जावेद ने अपनी आने वाली वेब सीरीज 'मोहरे' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
वेब सीरीज की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। आइए बताते हैं आप 'मोहरे' को कहां और कब देख सकते हैं।
मोहरे
सीरीज में नजर आएंगे ये सितारे
'मोहरे' का प्रीमियर 6 दिसंबर, 2024 से अमेजन MX प्लेयर पर होने जा रहा है। निर्माताओं ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'क्या आप तैयार हैं? क्योंकि अब दरियावाड़ा जलेगा बदले की आग में।'
नीरज काबी, गायत्री भारद्वाज, आशिम गुलाटी, सुचित्रा पिल्लई, पुलकित मकोल, प्रदन्या मोटघरे, शैलेश दातार और अमित सिंह जैसे सितारे भी इस वेब सीरीज का हिस्सा हैं। ट्रेलर में तमाम सितारों की झलक दिख रही है।
'मोहरे' के निर्देशन की कमान मुकुल अभ्यंकर ने संभाली है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
are you ready? kyunki ab Dariyawada jalega badle ki aag mein 🔥
— Amazon MX Player (@amazonMXPlayer) December 4, 2024
dekhiye #Mohrey streaming from 6 Dec on Amazon MX Player for FREE! #Mohrey #MohreyOnAmazonMXPlayer #AmazonMXPlayer #ComingSoon pic.twitter.com/NjG2SbKxcd