Page Loader
जावेद जाफरी अपने करियर पर बोले- मैंने कुछ गलत फैसले लिए, लेकिन मैं रोना नहीं रोता
जावेद जाफरी ने की अपने करियर पर बात (तस्वीर: एक्स/@javedfan334)

जावेद जाफरी अपने करियर पर बोले- मैंने कुछ गलत फैसले लिए, लेकिन मैं रोना नहीं रोता

Apr 06, 2025
08:50 pm

क्या है खबर?

जावेद जाफरी ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं। वह अपनी शानदार कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। पिछली बार वह फिल्म 'तेरी गलियों में' लेकर आए थे, जो होली के मौके पर सिनेमाघरों में आई थी। जावेद उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक पर धमाल मचाया है। हाल ही में उन्होंने अपने फिल्मी करियर और किरदारों पर बात की। आइए जानें क्या कुछ बोले जावेद।

बयान

मुझे जो मिला, मैंने सबके लिए हामी भर दी- जावेद

ईटाइम्स से हालिया बातचीत में जावेद ने बताया कि क्या वह अब तक मिले अपने किरदारों से संतुष्ट हैं तो वह बोले, "सच कहूं तो मेरे पास ज्यादा दिलचस्प प्रस्ताव नहीं आए हैं। मैं बहुत कुछ कर सकता हूं। मेरे पास जो कुछ भी आया, मैंने उसके लिए हां कर दी। मैं सही किरदारों का इंतजार नहीं करना चाहता था, लेकिन अब मैं वैसे किरदार करना चाहता हूं, जैसे मनोज बाजपेयी और केके मेनन ने किए हैं।"

तुलना

जावेद ने गोविंदा से की खुद की तुलना

बातचीत में जावेद आगे कहते हैं, "जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो पाता हूं कि मेरे पास वो सबकुछ था, जो एक हीरो में होना चाहिए। मैं दिखता ठीक-ठाक था। मेरी पर्सनैलिटी अच्छी थी। मैं डांस अच्छा कर लेता था। जब मैंने गोविंदा को सफल होते देखा तो सोचा कि अगर मुझे भी प्रस्ताव मिले होते तो मैं भी वो स्टारडम हासिल कर सकता था। शायद मैंने कुछ गलत फैसले लिए, लेकिन मैं उनका रोना नहीं रोता।"

मौजूदा स्थिति

बॉलीवुड की मौजूदा स्थिति पर क्या बोले जावेद?

जब जावेद से पूछा गया कि बॉलीवुड की वर्तमान स्थिति पर उनका क्या कहना है। दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए निर्माताओं-निर्देशकों को क्या करना होगा तो जावेद बोले, "कोरोना महामारी के पहले से यही हालात बने हुए हैं। हम बस उसी पुराने घिसे-पिटे फॉर्मूले पर काम कर रहे हैं। कहने के लिए कोई नई कहानी नहीं है। फिल्मकारों को अपनी फिल्मों और अपने कंटेंट पर ध्यान देने की जरूरत, ना कि स्टार्स पर।"

शुरुआत

इस फिल्म से शुरू किया था जावेद ने अपना करियर

जावेद ने कभी अपने पिता और हिंदी सिनेमा के जाने-माने कॉमेडियन जगदीप जाफरी के नाम का इस्तेमाल नहीं किया। अपने पिता की तरह जावेद ने भी कॉमेडी किरदारों में अपना हाथ आजमाया और चारों ओर खूब वाहवाही लूटी। वह एक बेमिसाल डांसर भी हैं। अनिल कपूर के साथ बतौर विलेन 'मेरी जंग' से उन्होंने फिल्मों में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। 1996 में डांस रियलिटी शो 'बूगी वूगी' की शुरुआत जावेद ने ही की थी।