
सनी देओल की 'जाट' सिनेमाघरों के बाद OTT पर कहां होगी रिलीज? हो गया खुलासा
क्या है खबर?
अभिनेता सनी देओल की बहुचर्चित फिल्म 'जाट' आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आज यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है।
फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है, वहीं समीक्षकों की तरफ से भी फिल्म की हरी झंडी मिली है।
अब 'जाट' की OTT रिलीज से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है।
आइए बताते हैं सनी की यह फिल्म सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद OTT पर कहां रिलीज होगी।
खुलासा
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
OTT प्ले की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'जाट' के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं। कहा जा रहा है कि निर्माताओं और OTT के बीच अच्छा सौदा हुआ है।
सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फिल्म का प्रीमियर मई के मध्य तक नेटफ्लिक्स पर हो सकता है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
जाट
रणदीप हुड्डा भी हैं फिल्म का हिस्सा
'जाट' में सनी का सामना रणदीप हुड्डा से हो रहा है। सनी फिल्म में रणदीप समेत 6 खलनायकों से भिड़ते दिख रहे हैं।
सनी और रणदीप के अलावा इस फिल्म में जरीना वहाब, सैयामी खेर, रेगेना कैसंड्रा, बांधवी श्रीधर, मौमिता पाल, विशिका कोटा, प्रणीता पटनायक, दौलत सुल्ताना और आयशा खान जैसी अभिनेत्रियां भी नजर आ रही हैं।
यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे आप हिंदी के साथ मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ और तमिल भाषा में देख सकते हैं।