
सनी देओल ने अब उखाड़ा पंखा, 'जाट' की झलक देख फैंस बोले- फिर गदर मचाएंगे पाजी
क्या है खबर?
एक समय सनी देओल की फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता था। हालांकि, कुछेक फ्लॉप फिल्मों के बाद उनका करियर पटरी से उतरने लगा, लेकिन 'गदर 2' से फिर सनी को उनका खोया हुआ स्टारडम वापस मिल गया। इस फिल्म से उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ।
अब सनी फिल्म 'जाट' से साउथ में धमाका करने को तैयार हैं। उनके जन्मदिन पर इस फिल्म से उनकी पहली झलक भी सामने आ गई है।
पोस्टर
फिल्म में एक्शन का धमाका करेंगे सनी
सनी ने जो पोस्टर साझा किया है, उसमें वह हाथ में एक बड़ा सीलिंग फैन लिए दिख रहे हैं। उनके चेहरे पर उनका शानदार गुस्सेवाला रौब दिख रहा है।
इसके साथ सनी ने लिखा कि धमाकेदार एक्शन के लिए तैयार रहें।
उनका लुक देख एक फैन ने लिखा, 'पोस्टर हो तो ऐसा।' एक लिखते हैं, 'ढेरों शुभकामनाएं। ब्लॉकबस्टर आ रही है।। एक ने लिखा, 'फिर गदर मचाएंगे पाजी।' एक फैन लिखते हैं, 'एक्शन का असली हीरो वापस आ गया है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Introducing the man with national permit for MASSIVE ACTION 💥💥@iamsunnydeol in & as #JAAT ❤️🔥#SDGM is #JAAT 🔥
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) October 19, 2024
MASS FEAST LOADING!@megopichand @MythriOfficial & @peoplemediafcy@RandeepHooda @vineetkumar_s @ReginaCassandra #SaiyamiKher @MusicThaman @RishiPunjabi5 @artkolla pic.twitter.com/QZSC3n23CX
आगाज
कब रिलीज होगी फिल्म?
बता दें कि यह फिल्म साउथ के जाने-माने निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बन रही है। फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। अब खबर आ रही है कि 'जाट' अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
गोपीचंद ने सनी को ध्यान में रखकर इस फिल्म की कहानी लिखी है। इसमें अभिनेता का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिलेगा।
फिल्म में सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी नजर आएंगी।
शुरुआत
साउथ में सनी की शुरुआत
इस फिल्म का निर्माण 'पुष्पा' और 'पुष्पा 2' के निर्माता कर रहे हैं। इसके जरिए सनी साउथ में कदम रख रहे हैं।
गोपीचंद फिल्म के निर्देशक हैं, जिनसे दर्शकों को बड़ी उम्मीदें हैं।
उनकी पिछली फिल्म 'वीरा सिम्हा रेड्डी' भी सफल रही थी। निर्देशक ने इसमें बालकृष्ण को पर्दे पर बेहतरीन तरीके से पेश करने के लिए खूब तारीफें बटोरीं।
अब वह भारत की नंबर वन एक्शन फिल्म लेकर आ रहे हैं। रणदीप हुड्डा भी इसका हिस्सा हैं।
अन्य फिल्में
सनी की आने वाली दूसरी फिल्में
सनी फिल्म 'रामायण' में हनुमान की भूमिका में दिखेंगे, वहीं इसके दूसरे भाग में वह मुख्य भूमिका निभाएंगे, जो पूरी तरह से भगवान हनुमान पर केंद्रित होगा।
सनी 'गदर 3' में भी दिखेंगे, जिसमें वह तारा सिंह बनकर फिर धमाल मचाएंगे। 'अपने 2' भी उनकी आने वाली फिल्मों में शामिल है।
'बॉर्डर 2' के हीरो भी सनी ही हैं, जिसमें उनके साथ प्रीति जिंटा नजर आएंगी। हाल-फिलहाल में इस फिल्म से सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी जुड़े हैं।