
ये है सनी देओल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म, निर्देशक ने छोड़ दिया था सिनेमा
क्या है खबर?
सनी देओल बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। वह आजकल फिल्म 'जाट' में दिख रहे हैं। इसने 9.50 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला है।
सनी ने फिल्म 'बेताब' (1989) से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।
इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दीं, जिनमें 'घातक', 'घायल', 'बॉर्डर', 'गदर', 'जिद्दी ' और अन्य शामिल हैं, लेकिन क्या आप सनी के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप का नाम जानते हैं?
नाम
शिबू मित्रा ने किया था निर्देशन
सनी की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म का नाम 'कसम' है, जो 24 साल पहले आई थी। यह फिल्म 12 अक्टूबर, 2001 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह था, लेकिन पर्दे पर आते ही पूरा माहौल ठंडा हो गया। फिल्म के निर्देशन शिबू मित्रा ने किया था।
सनी के साथ इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, चंकी पांडे, नीलम कोठारी, सोनू वालिया, हेमन्त बिरजे और अहमद शरीफ जैसे कलाकारों ने अभिनय किया था।
कसम
निर्देशन ने छोड़ दिया सिनेमा
'कसम' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 1.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि फिल्म का बजट 1.75 करोड़ रुपये था। टिकट खिड़की पर यह फिल्म अपनी लागत तक नहीं वसूल पाई थी।
उधर, फिल्म का इतना नकारात्मक प्रभाव पड़ा कि निर्देशक शिबू ने इसके बाद फिर कभी कोई फिल्म नहीं बनाई और सिनेमा छोड़ दिया।
वीना शर्मा और विकास वासवानी इस फिल्म के निर्माता थे।
इस फिल्म को आप यूट्यूब पर मुफ्त मे देख सकते हैं।