LOADING...
रणदीप हुड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, खुद को बताया सौभाग्यशाली; देखिए तस्वीरें 
रणदीप हुड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात (तस्वीर: एक्स/@RandeepHooda)

रणदीप हुड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, खुद को बताया सौभाग्यशाली; देखिए तस्वीरें 

Apr 21, 2025
04:14 pm

क्या है खबर?

अभिनेता रणदीप हुड्डा इन दिनों फिल्म 'जाट' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 'जाट' की सफलता के बीच आज यानी 21 अप्रैल को रणदीप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान रणदीप के साथ उनकी मां और बहन मौजूद रहीं। रणदीप ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री से मुलाकात की तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ उन्होंने खुद को सौभाग्यशाली बताया है।

तस्वीरें

मेरे लिए बहुत सम्मान और सौभाग्य की बात थी- रणदीप 

रणदीप ने लिखा, 'श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना मेरे लिए बहुत सम्मान और सौभाग्य की बात थी। हमारे देश के भविष्य के बारे में उनकी अंतर्दृष्टि, ज्ञान और विचार हमेशा प्रेरणादायक होते हैं। उनकी पीठ थपथपाना हमारे संबंधित क्षेत्रों में अच्छा काम करते रहने और हमारे राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है। मेरी मां आशा हुड्डा और बहन डॉ. अंजलि हुड्डा के साथ शामिल होना भी एक गौरवपूर्ण पारिवारिक क्षण था।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें