सनी देओल की फिल्म 'जाट' में शामिल हुईं ये 8 अभिनेत्रियां, जबरदस्त एक्शन करती आएंगी नजर
क्या है खबर?
अभिनेता सनी देओल काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'जाट' को लेकर सुर्खियों में हैं और यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि बताया जा रहा है कि यह सनी के करियर की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होगी।
यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। अब इससे पहले 'जाट' की स्टार कास्ट में एक-दो नहीं, बल्कि 8 अभिनेत्रियां शामिल हो गई हैं।
आइए उनके नाम बताते हैं।
रिपोर्ट
जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी ये अभिनेत्रियां
मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'जाट' की स्टार कास्ट से में जरीना वहाब, सैयामी खेर, रेगेना कैसंड्रा, बांधवी श्रीधर, मौमिता पाल, विशिका कोटा, प्रणीता पटनायक, दौलत सुल्ताना और आयशा खान जुड़ चुकी हैं।
ये 8 अभिनेत्रियां फिल्म में सनी के साथ जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी।
कहा जा रहा है कि 'जाट' में खलनायक भी 6 होंगे और उनसे भिड़ने के लिए इन 8 अभिनेत्रियों को फिल्म में शामिल किया गया है।
जाट
'जाट' में दिखेगा सनी का तगड़ा एक्शन
फिल्म के निर्देशन की कमान गोपिचंद मालिनेनी संभाल रहे हैं और मैत्री मूवी मेकर्स ने इस फिल्म पर पैसा लगाया है। ये वही प्रोडक्शन हाउस है, जिसने अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' और 'पुष्पा 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं।
फिल्म में सनी का सामना एक नहीं, बल्कि 6 खलनायकों से होगा, जिनमें से एक रणदीप हुड्डा भी हैं।
'जाट' पैन इंडिया फिल्म है, जो हिंदी के साथ-साथ मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ और तमिल भाषा में भी रिलीज होगी।