बॉलीवुड की इन फिल्मों में नहीं है कोई इंटरवल, कैटरीना कैफ की ये फिल्म भी शामिल
हिंदी सिनेमा में क्राइम से लेकर सस्पेंस, रोमांटिक, एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी तक हर तरह की फिल्में रिलीज होती हैं। कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो खत्म होने के बाद ही सीट से उठने का मौका देती हैं। ऐसा अक्सर सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों में होता है। बॉलीवुड में कई ऐसी रोमांच से लबरेज फिल्में बनी हैं, जिनमें अगर इंटरवल होता तो उन्हें देखने का मजा किरकिरा हो जाता। आइए आपको बिना इंटरवल वाली बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताते हैं।
'इत्तेफाक'
शुरुआत करते हैं 1969 में रिलीज हुई फिल्म 'इत्तेफाक' से। इसके निर्देशक यश चोपड़ा थे। राजेश खन्ना हीरो और नंदा कर्नाटकी फिल्म की हीरोइन थीं। फिल्म में एक तूफानी रात के दौरान घटित कहानी दिखाई गई है, जिसमें एक महिला तब भयभीत हो जाती है, जब एक आरोपी हत्यारा मानसिक अस्पताल से भाग जाता है और उसके घर में शरण लेता है। यह पहली ऐसी हिंदी फिल्म थी, जिसमें कोई इंटरवल नहीं था। ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
'डेली बेली'
इमरान खान की 2011 में आई फिल्म 'डेली बेली' अगर आपने देखी होगी तो आपको याद होगा कि इसमें कोई ब्रेक नहीं था। 98 मिनट लंबी इस फिल्म के निर्देशक अभिनय देव थे। इसमें इमरान के साथ कुणाल रॉय कपूर और वीर दास जैसे कलाकार नजर आए थे। 23 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 114 करोड़ रुपये कमाए थे। आमिर खान और किरण राव फिल्म के निर्माता थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
'धोबी घाट'
किरण राव इस फिल्म की निर्देशक थीं और निर्माता थे आमिर खान। टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में इसका वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था, वहीं फिल्म ने ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स BAFTA अवॉर्ड्स में भी एंट्री की थी। 5 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 25 करोड़ रुपये कमाए थे। प्रतीक बब्बर, मोनिका डोगरा और कृति मल्होत्रा ने इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी। बिना इंटरवल वाली यह फिल्म दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों को भी पसंद आई थी।
'ट्रैप्ड' और 'मेरी क्रिसमस'
राजकुमार राव की फिल्म 'ट्रैप्ड' में एक दिल दहला देने वाली कहानी दिखाई गई है, जिसमें वह एक घर में फंसकर रह जाते हैं. जिसकी ऊंचाई इतनी ज्यादा है कि किसी के पास तक आवाज भी नहीं जाती। इस फिल्म में कोई इंटरवल नहीं है। ZEE5 पर यह फिल्म मौजूद है। उधर नेटफ्लिक्स पर मौजूद श्रीराम राघवन की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में भी कोई इंटरवल नहीं था। कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी।