#MeToo के आरोपी फिल्ममेकर के साथ गुलशन कुमार की बायोपिक में काम करेंगे आमिर खान
आमिर खान के प्रोजेक्ट्स इसलिए खासा चर्चा में रहते हैं क्योंकि मिस्टर परफेक्शनिस्ट साल में एक ही फिल्म करते हैं। वहीं, पिछले लंबे समय से आमिर के गुलशन कुमार की बायोपिक का हिस्सा बनने की खबरें थीं। आमिर हर बार इन खबरों को नकारते आ रहे थे। लेकिन अब आमिर ने खुद कंफर्म कर दिया है कि वह इसका हिस्सा हैं। आमिर ने फिल्म के डायरेक्टर का #MeToo में नाम आने के बाद प्रोजेक्ट को छोड़ दिया था।
आमिर करेंगे सुभाष कपूर के साथ काम
गुलशन कुमार की बायोपिक को पिछले साल आमिर ने छोड़ दिया था। इसका कारण था फिल्म के डायरेक्टर सुभाष कपूर का #MeToo में नाम आना। लेकिन अब आमिर का कहना है कि सुभाष का केस कोर्ट में चल रहा है और उसमें फैसला आने में काफी समय लग सकता है। आमिर के सुभाष के साथ काम ना करने के फैसले की वजह से डायरेक्टर को कई प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा है।
आमिर खान का पिछले साल अक्टूबर का ट्वीट
मैं रात को सो नहीं पाया- आमिर
आमिर ने इंटरव्यू में कहा, "जब तक कोर्ट अपने निर्णय पर नहीं पहुंचता, क्या तब तक उन्हें काम करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। क्या उसे सिर्फ घर पर बैठना है और कमाई नहीं करनी है? और इसलिए हम कई महीनों से परेशानी की स्थिति में थे। मैं रात में सो नहीं पाया क्योंकि मुझे लगा कि मेरी वजह से किसी व्यक्ति को परेशानी झेलनी पड़ी।" उन्होंने आगे कहा, "मेरी वजह से उनकी आजीविका पर भी असर पड़ा।"
IFTDA के फैसले पर कर रहा पुनर्विचार- आमिर
आमिर ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि उन्होंने IFTDA (इंडियन फिल्म टेलीविज़न डायरेक्टर्स एशोसिएशन) को लिखा है कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार कर रहे हैं फिल्म में वापसी कर रहे हैं। आमिर ने बताया, "इस साल मई में, लगभग चार महीने पहले मुझे IFTDA का लेटर मिला। उन्होंने मुझे इस फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। जब मैंने उसे पढ़ा तो मुझे और खराब लगा। हमने इस फैसले को सही करने पर विचार किया।"
मैं उन महिलाओं से मिला जिनके साथ सुभाष कर चुके हैं काम- आमिर
इस दौरान आमिर ने यह भी बताया कि इस दौरान वह उन महिलाओं से भी मिले जिनके साथ पहले सुभाष काम कर चुके हैं। उनके साथ किसी को कोई दिक्कत नहीं होती, बल्कि लोग उनकी तारीफ़ करते हैं। हालांकि, आमिर ने यह भी साफ किया कि अगर वह महिलाओं से अच्छे से बात करते हैं तो इसका यह मतलब भी नहीं है कि वह दूसरी महिलाओं के साथ गलत व्यवहार नहीं कर सकते हैं।
यौन शोषण के आरोपी के साथ काम ना करने का आमिर ने लिया था फैसला
बता दें कि आमिर ने कहा था कि वह किसी भी यौन शोषण के आरोपी के साथ काम नहीं करेंगे। आमिर ने इस पर कहा, "किरण (आमिर की पत्नी) और मेरे अंदर किसी भी यौन शोषण के आरोपी के लिए शून्य सहिष्णुता है। लेकिन बिना कोर्ट के फैसले के हम कैसे इस निर्णय पर पहुंच सकते हैं कि सच में आरोपी, दोषी है या नहीं। हम उस पोजीशन पर नहीं हैं।"
अक्षय, वरुण और कपिल के नामों पर भी किया गया था विचार
बता दें कि गुलशन कुमार की बायोपिक का नाम 'मोगुल' होगा। इसे आमिर की पत्नी किरण, भूषण के साथ को-प्रोड्यूस करेंगी। भूषण, गुलशन के बेटे हैं। 'मोगुल' की शूटिंग 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद होगी। मालूम हो कि 'मोगुल' में गुलशन कुमार के रोल के लिए अक्षय कुमार, वरुण धवन और कपिल शर्मा से भी बात की गई थी, लेकिन किसी के साथ भी डील फाइनल नहीं हो पाई।
कौन हैं गुलशन कुमार?
गुलशन कुमार का जन्म दिल्ली में हुआ था। उनके पिता दिल्ली में जूस बेचते थे। गुलशन ने संगीत उद्योग में नए जीवन और ऊर्जा का संचार किया। गुलशन ने ही टी-सीरीज़ की शुरुआत की थी। उन्होंने कई फिल्मों का भी निर्माण किया था। ऐसा माना जाता है की गुलशन ने मुंबई के अंडरवर्ल्ड के जबरन वसूली की मांग के आगे झुकने से इनकार कर दिया, जिसके कारण उनकी हत्या कर दी गई थी।