बीमारी से जूझ रही हैं 'इश्क-विश्क' फेम शहनाज ट्रेजरी, याद नहीं रहते चेहरे
बॉलीवुड फिल्म 'इश्क-विश्क' फेम शहनाज ट्रेजरी एक मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं। ऐसे में उन्होंने लोगों से उनका सहयोग करने की अपील की है। शहनाज ने इंस्टाग्राम पर बताया कि वह एक ऐसी बीमारी से जूझ रही हैं, जिसमें लोगों का चेहरा भूल जाते हैं। ऐसे में कई बार लोग आहत हो जाते हैं और वह खुद को अकेला महसूस करती हैं। शहनाज को प्रोसोपैग्नोसिया (prosopagnosia) होने का पता चला है। यह एक ब्रेन डिसॉर्डर है।
शहनाज ने बताए बीमारी के लक्षण
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शहनाज ले लिखा, 'आपको अपने पड़ोसियों, सहकर्मियों, दोस्तों और नए लोगों को पहचानने में दिक्कत होती है। किसी को पहचान न पाना अकेला महसूस करा सकता है। कई पीड़ितों ने अपने दोस्त खो दिए क्योंकि वे आहत हो गए। कभी राह चलते कोई आपको हेलो बोले तो आप पहचान नहीं पाते हैं।' शहनाज ने आगे लिखा, 'हां ये मैं हूं, किसी को पहचानने में मुझे कभी-कभी थोड़ा समय लगता है, चाहे वो कोई खास दोस्त हो।'
चेहरे भूल जाना सारी जिंदगी करता रहा हैरान
अपनी स्टोरी में आगे लिखते हुए शहनाज ने बताया कि उन्हें हमेशा हैरानी होती थी कि जिनसे वह इतने अच्छे से घुल-मिल जाती हैं, उन्हें बाद में पहचान क्यों नहीं पाती हैं। उन्होंने कहा कि यह एक असल बीमारी है न कि अकेले रहने का उनका रवैया। उन्होंने लोगों से गुजारिश की कि वे उनका सहयोग करें। बता दें कि 29 जून को शहनाज का जन्मदिन है। आगे की स्टोरीज में उन्होंने बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियो भी शेयर किए।
कौन हैं शहनाज ट्रेजरी?
शहनाज का जन्म मुंबई में हुआ था। उनके पिता मर्चेंट नेवी में कैप्टन थे जिसकी वजह से उनके जीवन के शुरुआती दिन समुद्री यात्राओं में बीते। वह 2001 में आई शाहिद कपूर और अमृता राव की 'इश्क-विश्क' से सुर्खियों में आईं। वह 'हम तुम', 'लव का दी एंड' और सैफ अली खान की 'कालाकांडी' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। शहनाज एक ट्रैवलर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं और इंस्टाग्राम पर काफी ऐक्टिव रहती हैं।
क्या है प्रोसोपेग्नोसिया?
प्रोसोपेग्नोसिया एक जन्मजात बीमारी है जिसमें लोगों के चेहरे पहचानने में मुश्किल होती है। इसे फेस ब्लाइंडनेस भी कहा जाता है। यह एक प्रकार की दुर्लभ बीमारी है। आमतौर पर अचानक किसी से मिलने पर या किसी के हेयरस्टाइल बदल जाने पर उसे पहचानना मुश्किल होता है। कुछ मामलों में मरीज घरवालों, करीबी दोस्तों और यहां तक कि अपने पार्टनर का चेहरा भी नहीं पहचान पाता है। आवाज या बालों को याद रखकर इनकी मुश्किल आसान हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट ने एक इंटरव्यू में उन्हें प्रोसोपेग्नोसिया होने की शंका जाहिर की थी। कई बार वह लोगों का चेहरा नहीं पहचान पाते हैं और अकेलेपन का शिकार होते हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह डायग्नोज नहीं हुआ है।