बॉक्स ऑफिस: 'इश्क विश्क रिबाउंड' की कमाई में बढ़ोतरी, 'JNU' का हाल भी जान लीजिए
क्या है खबर?
ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन, जिबरान खान और नैना ग्रेवाल जैसे सितारों से सजी फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' को बीते शुक्रवार यानी 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है।
भले ही 'इश्क विश्क रिबाउंड' ने टिकट खिड़की पर धीमी शुरुआत की हो, लेकिन वीकेंड पर फिल्म की दैनिक कमाई में इजाफा हुआ है।
आइए जानते हैं फिल्म ने तीसरे दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
बॉक्स ऑफिस
'इश्क विश्क रिबाउंड' ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'इश्क विश्क रिबाउंड' ने रिलीज के तीसरे दिन 1.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3.55 करोड़ रुपये हो गया है।
'इश्क विश्क रिबाउंड' ने 1 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी।
दूसरे दिन इस फिल्म की दैनिक कमाई में उछाल आया और यह टिकट खिड़की पर 1.20 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
निपुण अधिकारी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
JNU
दर्शकों के लिए तरस रही 'JNU'
उर्वशी रौतेला और रवि किशन की फिल्म 'JNU: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' भी इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है, लेकिन यह दर्शकों के लिए तरस रही है। फिल्म की दैनिक कमाई शुरुआत से लाखों में सिमटी हुई है।
'JNU' ने 10 लाख रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब शुरुआत की थी। दूसरे दिन इस फिल्म ने 20 लाख रुपये और तीसरे दिन 18 लाख रुपये कमाए।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान विनय शर्मा ने संभाली है।