बॉक्स ऑफिस: 'चंदू चैंपियन' की कमाई में बढ़ोतरी, 'मुंज्या' अब भी उड़ा रही गर्दा
बॉक्स ऑफिस पर यूं तो इन दिनों 4 फिल्में लगी हुई हैं, लेकिन 2 ही फिल्मों को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। ये दो फिल्में कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' और हॉरर के साथ कॉमेडी का मजा देने वाली 'मुंज्या' है। इन दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पिछले हफ्ते रिलीज हुई 'हमारे बारह' और 'इश्क विश्क रिबाउंड' से काफी बेहतर है। चलिए जानते हैं चारों फिल्मों ने शनिवार को कैसा प्रदर्शन किया।
'चंदू चैंपियन' की कमाई में उछाल
फिल्म 'चंदू चैंपियन' ने 9 दिन पहले यानी 14 जून को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रही। 'चंदू चैंपियन' के 9वें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसके अनुसार इसकी कमाई में बढ़त देखी गई है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को 4.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 42.75 करोड़ रुपये हो गया है।
'मुंज्या' ने उड़ाया गर्दा
आदित्य सरपोतदार निर्देशित फिल्म 'मुंज्या' अपने तीसरे हफ्ते में भी दर्शकों के बीच पकड़ मजबूत बनाए हुए है। हॉरर के साथ कॉमेडी के तड़के से भरपूर इस फिल्म को देखने दर्शक उसी उत्साह से पहुंच रहे हैं। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, मोना सिंह अभिनीत 'मुंज्या' ने 16वें दिन यानी तीसरे शनिवार को 5.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 76.45 करोड़ रुपये हो गया है।
'इश्क विश्क रिबाउंड' और 'हमारे बारह' का हाल भी जान लीजिए
ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन, जिबरान खान और नैना ग्रेवाल जैसे सितारों से सजी फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। पहले दिन 1 करोड़ रुपये कमाने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 1.15 लाख रुपये कमाए हैं, जिसके बाद इसके कुल कलेक्शन 2.15 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं दूसरी ओर अन्नू कपूर की विवादित फिल्म 'हमारे बारह' दर्शकों के लिए तरस रही है। फिल्म देखने के लिए कोई नहीं पहुंच रहा।
'कल्कि 2898 AD' करेगी बॉक्स ऑफिस धमाका
अगले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर लगी सभी फिल्मों को टक्कर देने के लिए प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' आ रही है। प्रभास के अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दिशा पाटनी और दुलकर सलमान जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैंं। नाम अश्विन निर्देशत फिल्म की कहानी महाभारत काल से शुरू होकर कलयुग के अंत तक जाती है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह है और यह 27 जून को रिलीज हो रही है।