ईशान खट्टर की 'पिप्पा' सीधे OTT पर नहीं होगी रिलीज, निर्माताओं ने जारी किया बयान
क्या है खबर?
अभिनेता ईशान खट्टर पिछले काफी समय से वॉर ड्रामा फिल्म 'पिप्पा' को लेकर सुर्खियों में हैं।
फिल्म में वह एक फौजी के किरदार में दिखने वाले हैं, जो उन्होंने इससे पहले कभी नहीं किया।
बीते दिनों खबरें थीं कि 'पिप्पा' सिनेमाघर छोड़ सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।
निर्माताओं ने बयान जारी कर फिल्म के सीधे OTT पर रिलीज होने की खबरों को खारिज कर दिया है। इसकी रिलीज तारीख का ऐलान भी जल्द होगा।
फिल्म
कुछ ऐसी होगी 'पिप्पा' की कहानी
'पिप्पा' युद्ध पर आधारित एक फिल्म है, जिसमें 45वें कैवलरी टैंक स्क्वाड्रन के एक अनुभवी ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की बहादुरी को दिखाया जाएगा।
इसकी कहानी ब्रिगेडियर बलराम की किताब 'द बर्निंग चाफीज' पर आधारित है।
फिल्म में ईशान की जोड़ी अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ बनी है। इसमें सोनी राजदान और प्रियांशु पेनयुली भी हैं।
'पिप्पा' के निर्देशक राज कृष्ण मेनन हैं, जबकि RSVP और रॉय कपूर फिल्म्स ने इसके प्रोडक्शन का काम संभाला है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए निर्माताओं का बयान
ISHAAN KHATTER - MRUNAL THAKUR: ‘PIPPA’ OPTS FOR OTT RELEASE? #RonnieScrewvala, #SiddharthRoyKapur and #KamalGianchandani issue OFFICIAL STATEMENT… pic.twitter.com/WHkBTzIsPh
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 17, 2023