Page Loader
फिल्म 'पिप्पा' का ट्रेलर हुआ रिलीज, नया पोस्टर भी जारी; जानिए कहां और कब देगी दस्तक
फिल्म 'पिप्पा' का ट्रेलर जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ishaankhatter)

फिल्म 'पिप्पा' का ट्रेलर हुआ रिलीज, नया पोस्टर भी जारी; जानिए कहां और कब देगी दस्तक

Nov 01, 2023
03:49 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर पिछले लंबे समय से अपनी आने वाली वॉर ड्रामा फिल्म 'पिप्पा' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनकी जोड़ी पहली बार मृणाल ठाकुर के साथ बनी है। आज (1 नवंबर) अपने 28वें जन्मदिन पर ईशान ने अपनी फिल्म 'पिप्पा' से बेहद खास जानकारियां साझा की हैं। फिल्म के ट्रेलर से लेकर रिलीज तारीख और नया पोस्टर तक सामने आ चुका है। 'पिप्पा' सिनेमाघरों में दस्तक देने की बजाय सीधा OTT पर दस्तक देगी।

पिप्पा

ईशान का दिखा दमदार अवतार 

'पिप्पा' का प्रीमियर 10 नवंबर को सीधा अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा। फिल्म का नया पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसमें ईशान का दमदार अवतार देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं, निर्मााताओं ने 'पिप्पा' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसकी कहानी ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की किताब 'द बर्निंग चाफीज' पर आधारित है, जिसमें 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध को दिखाया जाएगा। 'पिप्पा' का निर्देशन राज कृष्ण मेनन ने किया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

फिल्म 'पिप्पा' का ट्रेलर जारी