
ईशान खट्टर ने ऑडियो सीरीज में दी रावण के किरदार को आवाज, साझा किया अनुभव
क्या है खबर?
इन दिनों ईशान खट्टर अपनी आगामी फिल्म 'पिप्पा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जो 10 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी।
इसमें मृणाल ठाकुर भी है।
फिल्मों में सक्रिय रहते हुए ईशान ने ऑडिया सीरीज में भी हाथ आजमाया है।
ऑडिबल पर एक 'रावण राइजिंग' नामक ऑडियो सीरीज रिलीज हुई है। इसमें जहां ईशान ने युवा रावण के किरदार को आवाज दी है तो वहीं संजय दत्त ने रावण के पुराने किरदार को।
बयान
यह आसान नहीं था- ईशान
अब ईशान ने ऑडियो सीरीज में रावण के किरदार को आवाज देने पर अपना अनुभव साझा किया है।
ईटाइम्स के साथ खास बातचीत में ईशान ने कहा, "केवल आवाज के जरिए रावण के किरदार को समझाना बहुत कठिन था। यह आसान नहीं था, लेकिन अनुभव अच्छा था।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि रावण को महज 10 एपिसोड में समझाना काफी मुश्किल है। मैं आवाज देने से पहले अपनी स्क्रिप्ट को कई बार पढ़ा और तैयारी की।"