भूमि पेडनेकर की 'द रॉयल्स' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे वेब सीरीज
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से अभिनेत्री भूमि पेडनेकर वेब सीरीज 'द रॉयल्स' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का रुख करेगी।
इस सीरीज में भूमि की जोड़ी पहली बार ईशान खट्टर के साथ बनी है, जिसे देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं।
आखिरकार अब निर्माताओं ने 'द रॉयल्स' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसकी कहानी काल्पनिक शहर मोरपुर में स्थित एक शाही परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है।
द रॉयल्स
सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार
भूमि और ईशान के अलावा इस सीरीज में साक्षी तंवर, नोरा फतेही, जीनत अमान, मिलिंद सोमन, डिनो मोरिया और चंकी पांडे जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
इसके अलावा इसमें विहान समत, काव्या त्रेहन, सुमुखी सुरेश, उदित अरोड़ा, लिसा मिश्रा और ल्यूक केनी जैसे कालाकर भी अभिनय करेंगे। ट्रेलर में तमाम सितारों की झलक दिख रही है।
'द रॉयल्स' के निर्देशन की कमान प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना ने संभाली है। सीरीज का प्रीमियर 9 मई, 2025 से नेटफ्लिक्स पर होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#Netflix New Series #TheRoyals Trailer Out Now
— FILMISTAN (@FILMISTAN5) April 22, 2025
Streaming From 9th May on @NetflixIndia #TheRoyalsOnNetflix @PritishNandyCom@bhumipednekar #IshaanKhatter #SakshiTanwar #ZeenatAman @norafatehi @milindrunning#TheRoyalsTrailer
link: https://t.co/vO3yhxewgU