ईशान खट्टर और तारा सुतारिया पहली बार आए साथ, गायिका श्रेया घोषाल से जुड़े हैं तार
क्या है खबर?
अभिनेता ईशान खट्टर काफी समय से अपनी आगामी वेब सीरीज 'द रॉयल्स' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें भूमि पेडनेकर उनकी जोड़ीदार बनी हैं। यह सीरीज जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
'द रॉयल्स' की रिलीज से पहले अब ईशान ने अभिनेत्री तारा सुतारिया से हाथ मिलाया है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार साथ काम कर रहे हैं।
दरअसल, तारा और ईशान जल्द ही एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे।
गाना
7 मार्च को रिलीज होगा गाना
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, तारा और ईशान एक रोमांटिक गाने के लिए साथ आ गए हैं। इस गाने को रितो रीबा और श्रेया घोषाल ने मिलकर गाया है।
इस रोमांटिक गाने को कश्मीर की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है। गाने की शूटिंग पूरी हो गई है।
तारा और ईशान के इस गाने के लिए प्रशंसकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि यह गाना 7 मार्च, 2025 को रिलीज होने वाला है।
बयान
प्रशंसक हो रहे उत्साहित
रितो की दिल को छू लेने वाली गायकी, श्रेया की जादुई आवाज और ईशान-तारा की केमिस्ट्री के साथ यह गाना वाकई एक बेहतरीन अनुभव होने वाला है।
गाने के बारे में बात करते हुए रितो ने कहा, "यह गाना मेरे लिए वाकई खास है। श्रेया के साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा है। ईशान और तारा को पहली बार स्क्रीन पर देखना अविश्वसनीय है।"
फिलहाल इस गाने के शीर्षक से पर्दा नहीं उठा है।