
'खाली-पीली' के मेकर्स की नई पहल, ड्राइव-इन थिएटर्स में रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर और अभिनेत्री अनन्या पांडे पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'खाली-पीली' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि, सिनेमाघर बंद होने से इस फिल्म को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।
कोरोना वायरस के कारण दर्शक सिनेमाघरों में फिल्में देखना का रोमांच काफी याद कर रहे हैं। ऐसे में अब फिल्म के मेकर्स ने एक बड़ा लिया है।
दरअसल, इस फिल्म की ड्राइव-इन थिएटर्स में स्क्रीनिंग की जा रही है।
स्क्रीनिंग
गुरुग्राम और बेंगलुरु में होगी ड्राइव-इन स्क्रीनिंग
इस फिल्म को 2 अक्टूबर को Zee Plex पर रिलीज किया जाने वाला है। इस फिल्म के मेकर्स ने इसे गुरुग्राम और बेंगलुरु में ड्राइन-इन थिएटर्स पर रिलीज करने का बड़ा फैसला लिया गया है।
इसी के साथ यह देश की पहली ऐसी फिल्म साबित होने वाली है, जिसे इस तरह से रिलीज किया जा रहा है।
फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने भी इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया है।
ट्विटर पोस्ट
देखिए तरण आदर्श का ट्वीट
RELEASING AT DRIVE IN THEATRES... #KhaaliPeeli - starring #IshaanKhatter and #AnanyaPanday - to release at Drive In theatres in #Gurugram and #Bengaluru... The film will simultaneously premiere on Zee Plex on 2 Oct 2020. pic.twitter.com/F6OG4n0ak5
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 23, 2020
दर्शक
250 से ज्यादा लोग ले पाएंगे फिल्म का आनंद
Zee Live के COO और बिजनेस हेड स्वरूप बनर्जी ने इस बात का खुलासा किया है कि इस फिल्म के ड्राइव-इन प्रीमियर को दर्शक बेंगलुरु के फीनिक्स मार्केट सिटी और गुरुग्राम के बैकयार्ड स्पोर्ट्स क्लब में अपनी कारों में बैठकर पूरी सुरक्षा के साथ देख पाएंगे। यह दर्शकों के लिए एक शानदार अनुभव साबित होने वाला है।
उन्होंने कहा कि इस स्क्रीनिंग के दौरान 250 से ज्यादा लोग फिल्म का आनंद ले सकते हैं।
एंट्री
गुरुग्राम में एक समय में होगी 145 कारों की एंट्री
स्वरूप ने बताया कि गुरुग्राम वेन्यू में 145 कारों की क्षमता है। सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार हर कार में दो लोग ही मौजूद हो सकते हैं। ऐसे में वह लगभग 290 लोगों का आंकड़ा लेकर चल रहे हैं। जबकि बेंगलुरु में दर्शकों की संख्या 250 से 280 के बीच होने वाली है।
स्वरूप ने कहा कि वह दर्शकों की प्रतिक्रिया के आधार पर देश के अन्य शहरों में भी ड्राइव-इन स्क्रीनिंग की व्यवस्था कर सकते हैं।
जानकारी
999 रुपये तय की हई टिकट की कीमत
गौरतलब है कि जहां एक ओर दर्शकों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म को देखने के लिए 299 रुपये का सबस्क्रिप्शन लेना होगा। वहीं इस ड्राइव-इन प्रीमियर में इस फिल्म की टिकट की कीमत 999 रुपये तय की गई है।
ट्रेलर
हाल ही में रिलीज हुआ ट्रेलर
बता दें कि हाल ही में फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज किया गया है। जिसमें अनन्या पांडे को एक्शन सीन्स करते हुए भी देखा जा रहा है।
मकबूल खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को Zee5 पर रिलीज किया जाने वाला है। फिल्म में पहली बार पर्दे ईशान खट्टर और अनन्या की जोड़ी नजर आने वाली है। इन दोनों के अलावा इसमें जयदीप अहलावत और सतीश कौशिक भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।