'सड़क 2' के बाद 'खाली पीली' पर भड़के लोग, टीजर को मिले लाखों डिसलाइक्स
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की आगामी फिल्म 'खाली पीली' पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। दोनों के ही फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार भी था।
अब इस फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया है, लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि दर्शक इस समय किसी स्टार किड को पर्दे पर नहीं देखना चाहते। शायद यही कारण है कि फिल्म का टीजर रिलीज होते ही इसे ट्रोल किया जाने लगा है।
टीजर
कई लोगों को पसंद भी आया टीजर
आज ही 'खाली पीली' का करीब एक मिनट 19 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया है। जिसमें ईशान और अनन्या का टपोरी अंदाज देखने को मिल रहा है। फिल्म के कुछ सीन्स में जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिल रहा है।
हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया। कई यूजर्स ने ट्विटर पर इस टीजर को डिसलाइक करने का मांग की है। जबकि कुछ यूजर्स ने इसकी तारीफ भी की है।
जानकारी
लाइक्स से ज्यादा मिले डिसलाइक्स
गौरतलब है कि रिलीज के कुछ ही घंटों में 'खाली पीली' के टीजर को 1 लाख से भी ज्यादा डिसलाइक मिल चुके हैं। जबकि सिर्फ 19 हजार लोगों ने ही इसे पसंद किया है। हालांकि, चार लाख से भी ज्यादा इसे व्यूज मिल चुके हैं।
बॉयकॉट
वरुण और सारा की 'कुली नंबर 1' को भी किया गया बॉयकॉट
गौरतलब है कि हाल ही में वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म 'कुली नंबर 1' की रिलीज डेट का ऐलान किया गया था। इसके बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स ने इस फिल्म को भी बॉयकॉट करना शुरु कर दिया है।
सभी नेटिजन्स मिलकर इस फिल्म को #CoolieNo1 के साथ ट्रेंड करवाने की कोशिश में लगे हुए हैं। हाल ही में यह बॉयकॉट ट्वीटर पर काफी ध्यान भी आकर्षित कर रहा था।
दूसरी डिसलाइक वीडियो
'सड़क 2' बनी दुनिया का दूसरी सबसे ज्यादा डिसलाइक होने वाली वीडियो
बता दें कि हाल ही में महेश भट्ट की आगामी फिल्म 'सड़क 2' का ट्रेलर रिलीज किया गया था। इसके बाद से इस फिल्म को भी सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है।
वहीं यह ट्रेलर पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा डिसलाइक किया जाने वाला दूसरा वीडियो भी बन चुका है।
इसे अब तक एक करोड़ 24 लाख से ज्यादा डिसलाइक मिल चुके हैं। अब यह आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है।
नाराजगी
सुशांत के निधन से भड़के लोग
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड तक नेपोटिज्म और इनसाइडर-आउटसाइडर जैसे मुद्दों पर बहस शुरु हो गई है। अब इसी बहस का असर स्टार किड्स की आगामी फिल्मों पर भी देखने को मिल रहा है।
सुशांत की मौत के बाद से ही यूजर्स आलिया भट्ट, वरुण धवन, सारा अली खान, अर्जुन कपूर, सोनम कपूर, महेश भट्ट, सलमान खान और करण जौहर जैसी हस्तियों और उनकी फिल्मों का बॉयकॉट कर रहे हैं।