Page Loader
ईशान खट्टर ने साझा किया पहली हॉलीवुड सीरीज फिल्माने का अनुभव, निकोल किडमैन को बताया बेहतरीन
ईशान खट्टर ने साझा किया हॉलीवुड सीरीज को लेकर अनुभव (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ishaankhatter)

ईशान खट्टर ने साझा किया पहली हॉलीवुड सीरीज फिल्माने का अनुभव, निकोल किडमैन को बताया बेहतरीन

लेखन मेघा
Aug 06, 2023
04:24 pm

क्या है खबर?

अभिनेता ईशान खट्टर बॉलीवुड के बाद अब जल्द ही हॉलीवुड में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। ईशान हॉलीवुड सीरीज 'द परफेक्ट कपल' का हिस्सा हैं, जिसमें वह मशहूर अभिनेत्री निकोल किडमैन के साथ दिखाई देंगे। 'द परफेक्ट कपल' इसी नाम से लिखी गई इलिन हिल्डरब्रेंड के उपन्यास का रूपांतरण है। अब हाल ही में ईशान ने अपनी पहली हॉलीवुड सीरीज और उसमें निकोल के साथ काम करने का अनुभव साझा किया है।

विस्तार

सीरीज के बड़े हिस्से की शूटिंग कर चुके हैं ईशान

ईशान ने दैनिक जागरण के जागरण फिल्म फेस्टिवल में PTI से बातचीत के दौरान अपने पहले हॉलीवुड प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान के अनुभव को शानदार बताया। हॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'बर्डबॉक्स' फेम सुजैन बियर ने 'द परफेक्ट कपल' का निर्देशन किया है, जो अगले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ईशान ने बताया कि वह सीरीज के एक बड़े हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं और अपने पहले हॉलीवुड प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्सुक हैं।

बयान

अभिनेत्री निकोल की तारीफ की

ईशान ने इस दौरान निकोल के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए कहा कि वह सबसे प्रतिष्ठित सितारों में से एक हैं। उन्होंने कहा, "निकोल को भारत में भी पसंद किया जाता है। ऐसे में मैं समझता हूं कि अभिनेत्री के बारे में लोगों के बीच बहुत उत्सुकता है।" ईशान ने बताया कि सीरीज में और भी कई अद्भुत कलाकार शामिल हैं, जो इसके रिलीज होने के बाद लोगों को जरूर पसंद आएंगे।

बयान

ऑडिशन देकर मिली थी सीरीज

ईशान ने कहा कि 'द परफेक्ट कपल' में काम करना भारत में फिल्में बनाने और कहानियां बताने से ज्यादा अलग नहीं था। अभिनेता ने पहले ऑडिशन दिया था, जिसमें उन्हें पसंद किया गया और फिर वह इस सीरीज का हिस्सा बने थे। अब अभिनेता को जल्द सीरीज के रिलीज होने का इंतजार है। इससे पहले ईशान लियोनार्डो डिकैप्रियो और जेनिफर लॉरेंस की 'डोंट लुक अप' में एक छोटा सा कैमियो कर चुके हैं।

कहानी

ऐसी होगी 'द परफेक्ट कपल' की कहानी 

'द परफेक्ट कपल' सीरीज की कहानी किडमैन के इर्द-गिर्द घूमेगी, जिसे अपने बेटे की शादी करानी है। हालांकि, शादी के बीच एक हत्या हो जाती है और कहानी एक नया मोड़ ले लेती है। फिल्म में ईशान दूल्हे के दोस्त का ही किरदार निभा रहे हैं। इस सीरीज में ईशान और निकोल के अलावा लिव श्राइबर, उमर एप्स, मेघन फाही, जैकी रेनोर, सैम निवोला, इसाबेल अदजानी, मिया इसाक और डकोटा फैनिंग भी शामिल हैं।

बयान

अलग-अलग किरदार निभाने पर खुद को बताया भाग्यशाली

ईशान ने 5 साल पहले फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' से अपने सफर की शुरुआत के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, "मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे अलग-अलग तरह का काम करने को मिला। एक युवा अभिनेता के रूप में यह बहुत कम होता है कि उसे इतने अलग किरदार निभाने का मौका मिले।" अभिनेता का कहना है कि वह नहीं जानते कि लोग उनमें कैसे अलग-अलग किरदार करने की क्षमता देख लेते हैं।

जानकारी

इस फिल्म में आएंगे नजर

ईशान जल्द ही कृष्ण मेनन के निर्देशन में बनी 'पिप्पा' में दिखाई देंगे। इसमें उनके साथ मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेनयुली और सोनी राजदान भी शामिल हैं। फिल्म की कहानी ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता द्वारा लिखी गई किताब 'द बर्निंग शैफी' पर आधारित है।