
ईशा कोप्पिकर ने की कास्टिंग काउच पर बात, कहा- अकेले में मिलना चाहता था सुपरस्टार
क्या है खबर?
अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने कुछ साल पहले फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। अब ईशा ने डिजिटल के जरिए वापसी की है।
अब हाल ही में ईशा ने बॉलीवुड में अपनी जर्नी और संघर्ष को लेकर बात की है।
ईशा ने बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री में रिजेक्शन से लेकर रिप्लेसमेंट तक सब फेस किया है।
ईशा ने यह भी बताया कि उन्हें कई बार नेपोटिज्म की वजह से रोल्स मिलते-मिलते रह भी जाते थे।
खुलासा
नेपोटिज्म का शिकार हुईं ईशा
अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए ईशा ने पिंकविला को बताया, "बहुत बार मुझे रोल मिलने वाला होता था। लेकिन कोई कॉल कर देता था तो उनकी बेटी या किसी स्टार को फिल्म मिल जाती थी।"
अभिनेत्री ने आगे कहा, "कोई किसी के साथ होता था तो, चाहे वह उसकी दोस्त या गर्लफ्रेंड हो तो रोल उसे मिल जाता था। ऐसे में मैं कई बार नेपोटिज्म का भी शिकार हुईं हूं।"
इंटरव्यू
कुछ शीर्ष सचिवों ने गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी- ईशा
ईशा ने एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि एक सुपरस्टार उनसे अकेले में मिलना चाहता था। ईशा ने यह भी बताया कि कुछ शीर्ष सचिवों ने उन्हें गलत तरीके से भी छूने की कोशिश की थी।
ईशा ने बताया, "एक प्रोड्यूसर ने मुझसे कहा था कि एक फिल्म बनने जा रही है। इस एक्टर को कॉल करो, तुम्हें अभिनेताओं के गुड बुक्स में रहने की जरूरत है तो मैंने उसे कॉल किया।"
मीटिंग
अभिनेता ने अकेले आने के लिए कहा था- ईशा
ईशा ने आगे बताया, "मुझे उसका पूरा टाइमटेबल बताया जा चुका था। वह जल्दी उठता है औऱ किस समय जिम जाता है। उसने मुझसे मिलने के लिए कहा था।"
अभिनेत्री ने आगे बताया कि उस अभिनेता ने उनसे पूछा था कि वह किसके साथ आ रही हैं। जब उन्होंने बताया कि वह अपने ड्राइवर के साथ आ रही हैं तो उसने उन्हें अकेले आने के लिए कहा था।
ईशा ने बताया कि इसके बाद वह मिलने नहीं गईं थीं।
बयान
रोल के लिए ये सब करने को नहीं किया जा सकता मजबूर- ईशा
ईशा ने आगे बताया, "मैंने तुरंत प्रोड्यूसर को कॉल किया और कहा कि मुझे मेरे टैलेंट की वजह से कॉस्ट करो। लेकिन रोल के लिए मुझे यह सब करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है।"
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखें ईशा का इंस्टाग्राम पोस्ट
जानकारी
'लवली दा ढाबा' में नज़र आईं थीं ईशा
वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशा हालिया रिलीज़ वेब सीरीज़ 'लवली दा ढाबा' में दिखीं थीं। फिल्मों की बात करें तो वह आखिरी बार 'शबरी' और 'हैलो डार्लिंग' जैसी फिल्मों में दिखाईं दी थीं। ईशा ने 'फिजा' से अभिनय में डेब्यू किया था।