LOADING...
कंफर्म! इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी कैटरीना की बहन इसाबेल कैफ

कंफर्म! इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी कैटरीना की बहन इसाबेल कैफ

Aug 03, 2019
03:29 pm

क्या है खबर?

साल 2018 में बॉलीवुड ने हर साल की तरह कई नए चेहरों को मौका दिया। इनमें से कुछ टीवी स्टार्स थे तो कुछ स्टार किड्स। इस साल भी तारा सुतारिया और अनन्या पांडेय ने बी-टॉउन में अपने करियर का आगाज कर लिया है। वहीं, लंबे समय से कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ के भी बॉलीवुड डेब्यू की खबरें हैं। अब ये कंफर्म हो गया है कि इसाबेल किस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखेंगी।

इसाबेल का डेब्यू

'क्वाथा' से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी इसाबेल

इसाबेल, सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा के अपोजिट फिल्म 'क्वाथा' में नजर आएंगी। 'क्वाथा' को करण ललित बुतानी डायरेक्ट कर रहे हैं। बता दें कि 'क्वाथा' भारत म्यांमार की सीमा स्थित एक गांव है इसकी कहानी सच्ची सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इसमें आयुष एक सोल्जर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। 'क्वाथा' के लिए आयुष ने काफी मेहनत की है। खासकर आयुष ने अपने लुक और फिजिक पर काफी काम किया है।

जानकारी

'लवयात्री' से आयुष ने किया था डेब्यू

मालूम हो कि आयुष की यह दूसरी बॉलीवुड फिल्म होगी। उन्होंने फिल्म 'लवयात्री' से डेब्यू किया था। इस फिल्म को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था। इसमें सलमान के अपोजिट वरीना हुसैन दिखाईं दीं थीं।

जानकारी

फिल्म में इसाबेल के किरदार को लेकर नहीं हुआ है खुलासा

इसाबेल की बात करें तो उन्होंने डेब्यू से पहले चार साल तक प्रसिद्ध ली स्ट्रैसबर्ग थियेटर और फिल्म इंस्टीट्यूट न्यूयॉर्क में चार साल तक ट्रेनिंग ली है। एक्टिंग के साथ-साथ इसाबेल ने अपनी हिंदी पर भी काफी काम किया है। वहीं, 'क्वाथा' में इसाबेल के रोल की बात करें तो इसमें उनके रोल को लेकर खुलासा नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि फिल्म में उनका किरदार काफी मनोरंजक होगा।

ट्विटर पोस्ट

तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी जानकारी

जानकारी

पिछले साल कैटरीना के साथ फोटोशूट में नजर आईं थीं इसाबेल

बता दें कि पिछले साल इसाबेल, कैटरीना के साथ एक फोटोशूट में नजर आ चुकी हैं। यह एक ब्राइडल फोटोशूट था। यह शूट अंग्रेजी मैगजीन 'ब्राउइड्स' के लिए था। मैगजीन के कवर फोटो में कैटरीना और ईसाबेल दुल्हन के पोशाक में नजर आईं थीं।

उत्साहित

खबर को फिल्म के डायरेक्टर ने किया कंफर्म

इस खबर को कंफर्म करते हुए फिल्म के डायरेक्टर करण ने कहा, "हम आयुष शर्मा और आयुष शर्मा के साथ 'क्वाथा' के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। 'क्वाथा', भारत और म्यांमार के बॉर्डर पर स्थित एक गांव है। इस फिल्म के लिए आयुष और इसाबेल एकदम परफेक्ट हैं।" खबरों की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने सितंबर से शुरू होगी और ये अगले साल रिलीज़ होने वाली है।