कंगना रनौत-आर माधवन की 'तनु वेड्स मनु' का आएगा तीसरा भाग, कहानी पर हो रहा काम
क्या है खबर?
कंगना रनौत और आर माधवन की फिल्म 'तनु वेड्स मनु' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2011 में रिलीज हुई। इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 56 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
'तनु वेड्स मनु' की सफलता के बाद 4 साल बाद फिल्म का सीक्वल 'तनु वेड्स मनु रिर्टन' आया था।
अब फिल्म के निर्देशन आनंद ने 'तनु वेड्स मनु' के तीसरे भाग पर मुहर लगा दी है।
बयान
अगले साल शुरू हो जाएगी फिल्म की शूटिंग
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में आनंद ने कहा, "हम 'तनु वेड्स मनु 3' की कहानी पर काम कर रहे हैं। किरदारों को एक बड़ी कहानी के साथ वापस लाना एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं इस पर काम कर रहा हूं और जिस दिन इस फिल्म की कहानी तैयार हो जाएगी तो मैं फिल्म की शूटिंग शुरू कर दूंगा।"
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 'तनु वेड्स मनु 3' की शूटिंग 2025 के मध्य तक शुरू हो सकती है।
माधवन-कंगना
इस फिल्म में भी नजर आएंगी माधवन और कंगना की जोड़ी
कंगना और माधवन लगभग 8 साल बाद एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म के लिए साथ आए हैं।
फिल्म के निर्देशन की कमान एएल विजय ने संभाली है, जो पहले फिल्म 'थलाइवी' में कंगना के साथ काम कर चुके हैं।
ऐसे में दूसरी बार निर्देशक के साथ काम करने के लिए कंगना काफी उत्सुक हैं।
'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु रिर्टन' के बाद यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म कंगना और माधवन के बीच तीसरा सहयोग है।