
तब्बू के हाथ लग गई शाहिद कपूर की यह चर्चित फिल्म, 'हैदर' के बाद आए साथ?
क्या है खबर?
शाहिद कपूर को पिछली बार फिल्म 'देवा' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह मुंह के बल गिरी।
ऐसे में प्रशंसक शाहिद की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इन दिनों अभिनेता एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके निर्देशन की कमान विशाल भारद्वाज को सौंपी गई है।
अब खबर आ रही है कि इस फिल्म की स्टार कास्ट में अभिनेत्री तब्बू भी शामिल हो गई हैं।
तस्वीर
'हैदर' में कर चुके हैं साथ काम
तब्बू ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह विशाल और शाहिद के साथ नजर आ रही हैं। इसमें कुछ अन्य लोग भी दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'लक्त-ए-जिगर।' अब प्रशंसक अनुमान लगा रहे हैं कि विशाल की आगामी फिल्म के लिए तब्बू और शाहिद फिर से साथ आ गए हैं। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
इससे पहले तब्बू-शाहिद फिल्म 'हैदर' में साथ काम कर चुके हैं।
फिल्म
तृप्ति डिमरी के साथ बनी है शाहिद की जोड़ी
इस फिल्म में शाहिद की जोड़ी पहली बार तृप्ति डिमरी के साथ बनी है। साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं। नाना पाटेकर भी फिल्म का हिस्सा हैं।
बीते साल फिल्म की घोषणा करते हुए विशाल ने लिखा था, 'मैं एक बार फिर से बेहतरीन निर्माता और प्रिय मित्र साजिद नाडियाडवाला के साथ मिलकर काम करने को लेकर रोमांचित हूं। शाहिद और तृप्ति का फिल्म में शामिल होना खुशी की बात है।'
यह फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।