क्या महक चहल बनेंगी एकता कपूर की नई 'नागिन'? शुरु हुई सीजन 5 की तैयारी
क्या है खबर?
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एकता कपूर के शो 'नागिन 4' को बिना किसी अंत के ही बंद करने का ऐलान किया गया था।
इसी के साथ शो के अगले सीजन यानी 'नागिन 5' की तैयारियों को लेकर भी चर्चा शुरु हो चुकी है।
मेकर्स फिलहाल इस नए सीजन की तैयारी में जुट गए हैं।
वहीं, अब खबर आई है कि एकता को अपने इस सुपरनैचुरल शो के लिए नई नागिन भी मिल चुकी हैं।
चर्चा
महक चहल बन सकती हैं एकता की नई नागिन
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार एकता कपूर 'नागिन 5' के लिए 'बिग बॉस' की कंटेस्टेंट और अभिनेत्री महक चहल को लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट करना चाहती हैं।
खबरों के मुताबिक फिलहाल इस सिलसिले में एकता और महक के बीच बातचीत चल रही है।
हालांकि, इस बारे में जब महक से सवाल किया तो उन्होंने इससे साफ इंकार कर दिया।
वहीं दूसरी ओर सूत्रों ने कहा है कि वह इस प्रोजेक्ट पर अभी विचार कर रही हैं।
जानकारी
कम फीस वाले कलाकारों की तलाश
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चैनल ने अपने सभी शोज के प्रोडक्शन का कॉस्ट 30 प्रतिशत तक घटा दिया है। ऐसे में 'नागिन 5' के मेकर्स उन नए चेहरों को कास्ट करना चाहते हैं जिनकी फीस इंडस्ट्री के बाकी कलाकारों की तुलना में कुछ कम हो।
गाइडलाइन्स
अगले हफ्ते से शुरु हो जाएगी टीवी सीरियल्स की शूटिंग
वैसे, लॉकडाउन की नई गाइडलाइन्स आने के बाद यह तो तय है कि अगले हफ्ते से एक बार फिर सभी टीवी शोज की शूटिंग शुरु हो जाएगी।
हालांकि, महाराष्ट्र में अब भी कोरोना का प्रभाव सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटिंग में किसी भी रुकावट से बचने के लिए मेकर्स दक्षिण भारत का रुख कर सकते हैं।
ताकि सेट पर किसी की भी लापरवाही से कोरोना का संक्रमण न फैल पाए।
शूटिंग
'नागिन 4' के चार नए एपिसोड होंगे शूट
गौरतलब है कि शूटिंग शुरु होने के बाद 'नागिन 4' के अभी चार एपिसोड्स और शूट किए जाएंगे।
इसके बाद यह सीजन दर्शकों को अलविदा कह देगा।
खबरों की माने तो इस सीजन को शुरुआत से ही इसे पिछले तीनों सीजन्स के मुकाबले कम लोकप्रियता हासिल हो रही थी।
वहीं रश्मि देसाई के शामिल होने के बाद शो का बजट काफी बढ़ गया था।
ऐसे में लॉकडाउन की मार मेकर्स को काफी भारी पड़ रही थी।
वर्क फ्रंट
पहले भी एकता के साथ काम कर चुकी हैं महक
महक चहल की बात करें तो वह इससे पहले भी एकता कपूर के साथ काम चुकी हैं। उन्होंने 2016 में एकता के शो 'कवच' में भी अहम भूमिका निभाई थी। अब देखना यह है कि क्या वह एक बार फिर से उनकी इस सीरीज का हिस्सा बनेंगी।
बता दें कि महक को पिछली बार 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'निर्दोश' में देखा गया था। इस फिल्म में उनके अलावा अरबाज खान और अश्मित पटेल भी नजर आए थे।