क्या सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं कियारा आडवाणी? अभिनेत्री ने दिया ये जवाब
क्या है खबर?
फिल्म जगत में प्यार और प्यार के किस्से अक्सर सुनने को मिलते हैं। बॉलीवुड कलाकार अपनी प्रेम कहानियों के लिए जाने जाते हैं।
अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कियारा आडवानी अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं।
कियारा और सिद्धार्थ को इस साल आगामी फिल्म 'शेरशाह' में देखा जा सकता है। फिल्म में दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।
आइए जानते हैं कियारा ने इस बारे में क्या कहा।
बयान
इसी साल कुछ वक्त के लिए मैं डेट पर गई थी- कियारा
हाल ही में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में कियारा ने ऐसा बयान दे दिया है, जिससे कियारा और सिद्धार्थ के रिलेशनशिप को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
इंटरव्यू में कियारा से पूछा गया कि आखिरी बार उन्होंने किसे डेट किया है।
इसका जवाब देते हुए कियारा ने कहा, "आखिरी बार मैं इसी साल कुछ वक्त के लिए डेट पर गई थी। इस साल में अभी सिर्फ दो महीने ही बीते हैं, तो आप गणना कर लीजिए।"
जानकारी
जनवरी में कियारा और सिद्धार्थ छुट्टियां मनाने के लिए गए थे मालदीव
खबरों की मानें तो इस साल जनवरी में कियारा और सिद्धार्थ छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव गए थे। मालदीव जाने से पहले उन्हें एयरपोर्ट पर साथ देखा गया था।
इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कपल एक दूसरे को डेट कर रहा है। हाल में कियारा सिद्धार्थ के माता-पिता से मिली थीं। मतलब इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं।
अब कियारा के बयान से संकेत मिलता है कि वह सिद्धार्थ को डेट कर रही हैं।
जानकारी
डेटिंग को लेकर इन दोनों ने कभी खुलकर नहीं की बात
अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर कियारा और सिद्धार्थ ने कभी खुलकर बात नहीं की है। पिछले साल अक्षय फिल्म 'लक्ष्मी' के प्रमोशन दौरान इस कपल की डेटिंग की खबरों की ओर इशारा कर चुके हैं।
बयान
2019 में फिल्मफेयर अवॉर्ड में कियारा ने डेटिंग की खबरों को किया था खारिज
2019 में फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह में कियारा ने सिद्धार्थ के साथ अपने लिंकअप की अफवाहों पर खुलकर बात की थी।
उन्होंने सिद्धार्थ के साथ अपने अफेयर की खबरों को खारिज किया था और इसे महज अफवाह बताया था।
कियारा ने कहा था, "मैं सिद्धार्थ को डेट नहीं कर रही हूं। मैं सिंगल हूं।"
कियारा ने आगे बताया था कि सच्चाई यही है कि इस तरह की लिंकअप की खबरें केवल अफवाह हैं।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं कियारा और सिद्धार्थ
वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा अगामी फिल्म 'शेरशाह' में सिद्धार्थ के साथ नजर आएंगी। कियारा इन दिनों फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
वहीं, सिद्धार्थ फिल्म 'मिशन मजनू' में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी।
इसके अलावा वह अजय देवगन अभिनीत 'थैंक गॉड' में नजर आने वाले हैं। इसका निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे हैं। वह वर्धन केतकर की फिल्म 'थाडम' में दिख सकते हैं।