
करण जौहर की 'शो टाइम' का नया टीजर जारी, जानिए कब और कहां देख सकेंगे सीरीज
क्या है खबर?
करण जौहर पिछले कुछ समय से अपनी आगामी वेब सीरीज 'शो टाइम' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
इसमें दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इमरान हाशमी और मौनी रॉय भी इसका अहम हिस्सा हैं।
अब निर्माताओं ने 'शो टाइम' का नया टीजर किया है, जिसे देख अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सीरीज करण की बायोपिक है।
सामने आए टीजर में करण अपने साथियों से सीरीज की कहानी पर बात करते नजर आ रहे हैं।
शो टाइम
8 मार्च से डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकेंगे सीरीज
'शो टाइम' का प्रीमियर 8 मार्च को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगा।
इसका निर्देशन मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने किया है तो वहीं सुमित रॉय, लारा चांदनी और मिथुन गंगोपाध्याय ने मिलकर सीरीज की कहानी लिखी है। इसके निर्माता करण हैं।
सीरीज में महिमा मकवाना, राजीव खंडेलवाल, श्रिया सरन और विजय राज जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
'शो टाइम' में मनोरंजन की दुनिया की वह गहराई दिखाई जाएगी, जो सबको चौंका देगी।
ट्विटर पोस्ट
'शो टाइम' का नया टीजर आया सामने
Insiders, outsiders, tantrums, drama aur blockbuster entertainment - sab kuch only in #HotstarSpecials #Showtime streaming March 8th. #ShowtimeOnHotstar pic.twitter.com/lZ48zHkDHE
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) March 5, 2024