Page Loader
क्या फरदीन खान शादी के 18 साल बाद ले रहे हैं पत्नी नताशा माधवानी से तलाक?
क्या फरदीन खान ले रहे पत्नी नताशा से तलाक?

क्या फरदीन खान शादी के 18 साल बाद ले रहे हैं पत्नी नताशा माधवानी से तलाक?

लेखन मेघा
Jul 30, 2023
01:20 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान अपनी निजी जिंदगी में चल रही उथल-पुथल के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। खबरों की मानें तो अभिनेता की शादीशुदा जिंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसी वजह से अब उन्होंने शादी के 18 साल बाद अपनी पत्नी नताशा माधवान से अलग होने का फैसला कर लिया है। कहा जा रहा है फरदीन और नताशा काफी समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे और अब वे जल्द तलाक लेने जा रहे हैं।

विस्तार

फरदीन मुंबई तो लंदन में रह रही हैं नताशा

ईटाइम्स के मुताबिक, फरदीन मुंबई में अपनी मां के साथ तो नताशा बच्चों के साथ लंदन में रहती हैं। एक साल से ज्यादा समय तक एक-दूसरे से अलग रहने के बाद उन्होंने इस रिश्ते को खत्म करने का मन बना लिया है। सूत्रों के मुताबिक, रिश्ते में आई दरार ही उनके अलग होने की वजह है। दोनों ने एक-दूसरे की भलाई के लिए यह फैसला लिया है। हालांकि, फरदीन और नताशा की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

विस्तार

दो बच्चों के माता-पिता हैं फरदीन और नताशा

फरदीन और नताशा ने 2005 में काफी धूमधाम से अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। इसके बाद 2013 में उनके घर बेटी का जन्म हुआ तो 2017 में उन्होंने अपने बेटे का स्वागत इस दुनिया में किया। ज्ञात हो कि नताशा 70-80 के दशक की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज की बेटी हैं। मुमताज ने 1974 में मयूर माधवानी से शादी की थी और उनकी नताशा के अलावा एक बेटी तान्या माधवानी भी हैं।

विस्तार

पिता के निधन के बाद बनाई थी फिल्मों से दूरी

बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में फरदीन ने फिल्मों से दूरी के बारे में कहा था, "मेरे पिता के निधन के बाद मुझे ब्रेक चाहिए था। मैं कठिन समय से गुजर रहा था।" अभिनेता ने कहा, "2009 में पिता के निधन के कुछ ही महीनों बाद मुझे अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता हुई। इसी बीच हमने बच्चों के लिए IVF का रास्ता अपनाया, जो बहुत मुश्किल समय था।" ऐसे में अपने परिवार के लिए वह फिल्मों से दूर हो गए।

विस्तार

जल्द फिल्मी पर्दे पर वापसी कर सकते हैं फरदीन

फरदीन पिछले काफी समय से बॉलीवुड से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन अब उनकी वापसी की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं। कथित तौर पर उनके पास रितेश देशमुख के साथ फिल्म 'विस्फोट' है, जिसका निर्देशन कूकी गुलाटी करेंगे। उनके 2005 में आई अनीस बज्मी की फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल का भी हिस्सा होने की बात कही जा रही है। बता दें कि फरदीन आखिरी बार 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में नजर आए थे।