क्या एकता कपूर करने जा रही हैं शादी? तस्वीर शेयर कर दिया हिंट
क्या है खबर?
टेलीविजन क्वीन कही जाने वाली छोटे पर्दे की मशहूर निर्माता एकता कपूर अक्सर अपने काम की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। वहीं, वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसकी वजह से उनकी शादी की खबरों को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी है।
दरअसल, एकता इस तस्वीर में अपने एक दोस्त के साथ काफी क्लोज दिख रही हैं। इस तस्वीर के कैप्शन ने सभी का ध्यान खींचा।
कैप्शन
एकता के कैप्शन की वजह से उठे सवाल
एकता ने खास दोस्त के साथ कैंडिड मूड में सेल्फी पोस्ट की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'और हम यहां हैं! जल्द ही आपको सब कुछ बताएंगे!!!'
अब इस पर एकता के इस दोस्त तनवीर ने ही कमेंट में लिखा, 'अब इस दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने का वक्त आ गया।'
इसके बाद से ही एकता की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगी है। उनके फैंस उनकी शादी के कयास लगाने लगे हैं।
परिचय
जानिए कौन है एकता के साथ नजर आने वाला शख्स
बता दें कि तस्वीर में एकता के साथ नजर आ रहे शख्स का नाम तनवीर बुकवाला है। एकता और वह काफी समय से करीबी दोस्त माने जाते हैं। सिर्फ एकता ही नहीं, बल्कि उनके पूरे परिवार से तनवीर के रिश्ते काफी अच्छे हैं।
वहीं, पहले भी कई बार तनवीर एकता के साथ दिख चुके हैं।
अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या वाकई तनवीर छोटे पर्दे की क्वीन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
काम
साथ काम भी कर चुके हैं एकता और तनवरी
बता दें कि तनवीर पेशे से ऑथर हैं। वह डिंग एंटरटेनमेंट कंपनी के फाउंडर भी हैं। वह एकता के साथ वेब सीरीज 'फितरत' में काम भी कर चुके हैं।
तनवीर का इंस्टाग्राम अकाउंट देखे तो उन्होंने भी एकता के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनके अगर कैप्शन पर नजर डालें तो इसी से अंदाजा लगा सकते हैं दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं।
खैर, अब 45 वर्षीय निर्माता के फैंस को इनके रिश्ते के खुलासे का इंतजार है।
जानकारी
हाल ही में मां बनी हैं एकता कपूर
गौरतलब है कि एकता कपूर एक बेटे की मां हैं। दरअसल, वह कुछ वक्त पहले ही सेरोगेसी की मदद से मां बनी हैं। अब लगता है कि वह अपनी जिंदगी का एक और नया अध्याय शुरू करने की तैयारी में हैं।