क्या अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' सेक्स एजुकेशन पर आधारित होगी?
क्या है खबर?
अभिनेता अक्षय कुमार ने हाल में सऊदी अरब के रेड सी फिल्म फेस्टिवल में ऐलान किया कि वह सेक्स एजुकेशन पर आधारित फिल्म में नजर आएंगे। हालांकि, उन्होंने फिल्म के नाम से पर्दा नहीं उठाया।
अब ऐसी चर्चा चल रही है कि अक्षय की 'ओह माय गॉड 2' ही वह फिल्म है, जिसमें सेक्स एजुकेशन के मुद्दे को शामिल किया गया है।
बता दें, अमित राय को फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
रिपोर्ट
फिल्म की कहानी को लेकर सूत्र ने दी जानकारी
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय की 'ओह माय गॉड 2' की कहानी सेक्स एजुकेशन को केंद्र में रखकर बुनी गई है।
एक सूत्र ने बताया, "जिस फिल्म के बारे में अक्षय ने बताया, वह कोई और नहीं बल्कि 'ओह माय गॉड 2' है। यह बड़ी मनोरंजक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक शख्स अदालत जाता है और स्कूलों में अनिवार्य रूप से सेक्स एजुकेशन देने की मांग करता है।"
यह फिल्म अगले साल अप्रैल-मई में रिलीज होगी।
बयान
फिल्म को लेकर अक्षय ने कही थी ये बात
रेड सी फिल्म फेस्टिवल में अक्षय ने इस प्रोजेक्ट के बारे में खुलासा किया था।
उन्होंने कहा था, "मैं सेक्स एजुकेशन पर एक फिल्म बना रहा हूं। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है। हमारे पास हर तरह के विषय हैं जो हम स्कूल में सीखते हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि सेक्स एजुकेशन को दुनिया के सभी स्कूलों में मुहैया कराया जाए, क्योंकि इसका एक व्यापक महत्व है। मुझे इस तरह की फिल्में और सामाजिक गतिविधियां करना पसंद है।"
जानकारी
अक्षय की अन्य सामाजिक फिल्में
अक्षय की फिल्म 'पैडमैन' ने लोगों को एक अच्छा संदेश दिया था। आर बाल्की की यह फिल्म 2018 में आई थी। 2017 में आई अक्षय की 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' में महिलाओं के लिए शौचालय बनवाने की जरूरत पर ध्यान खींचा गया था।
किरदार
'ओह माय गॉड 2' में भगवान शंकर का किरदार करेंगे अक्षय
फिल्म में अक्षय भगवान शंकर का किरदार निभाने वाले हैं। इसमें अक्षय के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम दिखेंगी। फिल्म में परेश रावल भी नजर आ सकते हैं।
रामानंद सागर की 'रामायण' के राम अरुण गोविल भगवान राम का किरदार निभाएंगे।
यह एक गुजराती व्यवसायी की कहानी है, जो नास्तिक होता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब वह भगवान के अस्तित्व को साबित करने के लिए अदालत में जाता है।
वर्कफ्रंट
कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा हैं अक्षय
एक से बढ़कर एक कई बड़ी फिल्मों में अक्षय अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं। वह फिल्म 'सेल्फी' में मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। यह मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की हिंदी रीमेक है।
'हाउसफुल 5' और 'बड़े मियां छोटे मियां' भी उनके खाते से जुड़ी है।
वह महेश मांजरेकर की मराठी फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाएंगे। यह एक मराठी फिल्म है, जिसका शीर्षक 'वेडात मराठे वीर दौडले सात' रखा गया है।
पोल