
क्या अक्षय कुमार के साथ 'हाउसफुल 5' में दिखेंगी दीपिका और जैक्लिन? जानें सच्चाई
क्या है खबर?
हाल ही में 'हाउसफुल 4' रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।
अब इस फिल्म के बाद 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला, 'हाउसफुल 5' को लेकर प्लानिंग कर रहे हैं।
खास बात यह है कि साजिद इसमें पहले की फिल्मों के एक्टर्स को कास्ट करने का सोच रहे हैं।
इस बात को लेकर संभावनाएं और तेज तब हुईं जब अक्षय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर इसको लेकर इशारा किया।
जानकारी
पिछली सारी फिल्मों को साथ लाने की साजिद की योजना- रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'हाउसफुल 5' को लेकर तैयारियां की जा रही हैं लेकिन यह सिर्फ 'हाउसफुल' का एक भाग नहीं होगा। साजिद इसमें पिछली सारी फिल्मों के अहम कलाकारों को साथ लाने की योजना बना रहे हैं।
अक्षय-रितेश देशमुख के अलावा साजिद, दीपिका पादुकोण (हाउसफुल 1), जॉन अब्राह्म (हाउसफुल 2), जैक्लिन फर्नांडीज (हाउसफुल 2, 3), अभिषेक बच्चन (हाउसफुल 3) और 'हाउसफुल 4' से बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े को कास्ट करने की सोच रहे हैं।
सोशल मीडिया
अक्षय ने भी किया था 'हाउसफुल 5' को लेकर इशारा
वहीं, 'हाउसफुल' की सक्सेस पार्टी की तस्वीर शेयर करते हुए अक्षय ने भी 'हाउसफुल 5' को लेकर इशारा किया था।
इस तस्वीर में उनके साथ अभिषेक, रितेश, कृति, कृति, खरबंदा, बॉबी देओल, जैक्लीन, पूजा हेगड़े और चंकी पांडे के अलावा साजिद और फरहाद सामजी भी दिखे थे।
इसके कैप्शन में अक्षय ने लिखा था, पिछली रात हाउसफुल 1, 2, 3 और 4 के दोस्तों के साथ मस्ती का 'हाउसफुल' था। 5 के लिए तैयार? मुझे नहीं पता'।
ट्विटर पोस्ट
देखें अक्षय कुमार का ट्वीट
Last night was a #HouseFull of fun with friends from Housefull 1, 2, 3 and 4 🕺Gearing up for 5? I don’t know 😜😂 @juniorbachchan @Riteishd @kritisanon @thedeol @Asli_Jacqueline @kriti_official @WardaNadiadwala @ChunkyThePanday @hegdepooja @farhad_samji #SajidNadiadwala pic.twitter.com/04ifLcsxzy
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 25, 2019
जानकारी
जल्द ही स्क्रिप्टिंग पर शुरू होगा काम- रिपोर्ट्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साजिद का 'हाउसफुल 5' का पहले से ही प्लान है। कहा जा रहा है कि इसकी स्क्रिप्टिंग पर जल्द ही काम शुरू होगा। हालांकि ये फ्लोर पर कब जाएगी इसको लेकर जानकारी सामने नहीं आई है।
फिल्म
'हाउसफुल 5' ने 200 करोड़ से ज्यादा की थी कमाई
वहीं, 'हाउसफुल 4' की बात करें तो इसने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था। 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की यह सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म बनी थी।
फिल्म को मिला-जुला रिव्यू मिलने के बाद भी यह इतनी अच्छी कमाई करने में सफल हुई थी।
'हाउसफुल 4' की कास्ट की बात करें तो इसमें अक्षय-रितेश के अलावा कृति सेनन, पूजा हेगड़े, राणा दग्गुबाती और जॉनी लीवर जैसे सितारें नज़र आए थे।