कैंसर की जंग जीतकर स्वदेश लौटे इरफान खान ने किया पोस्ट, पढ़कर भावुक हो जाएंगे आप
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान लंबे समय बाद न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर का इलाज लंदन में करवा रहे थे। फैन्स को उनके भारत लौटने का बेसब्री से इंतजार था। इरफान, कैंसर की जंग जीतकर पिछले महीने मुंबई लौट आए हैं। इरफान ने स्वदेश वापस लौटकर अपने फैन्स का आाभार व्यक्त किया है। इरफान ने अपने कठिन समय पर फैन्स द्वारा उन्हें सपोर्ट करने के लिए ट्विटर पर एक पोस्ट किया है।
पोस्ट के माध्यम से फैन्स का किया धन्यवाद
इरफान खान ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, 'जीतने की कोशिश में शायद हम यह भूल जाते हैं कि प्यार का कितना ज्यादा महत्व होता है। हमारे कठिन समय में ये हमें याद आता है।' उन्होंने आगे लिखा, 'मैं आपके प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं। इससे मुझे ठीक होने में बहुत मदद मिली थी। तो मैं तह दिल से आपका शुक्रिया करने के लिए वापस आ गया हूं।'
इरफान खान का ट्वीट
अपनी बीमारी के बारे में इरफान ने कहा था ये
बता दें कि इरफान को हाई-ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर था। इसके इलाज के लिए इरफान पिछले साल मार्च में लंदन गए थे। पहले खबरें थीं कि इरफान को ब्रेन कैंसर हुआ है और वह इसका इलाज विदेश में करवा रहे हैं। हालांकि, इरफान ने बाद में खुद इसके बारे में बताया था। इरफान ने कहा था कि उन्हें पता चला है कि यह बीमारी विरल है इसलिए इसके इलाज में ज्यादा समय लग रहा है।
तेजी से रिकवर कर रहे हैं इरफान: तिग्मांशु
इरफान की बीमारी को लेकर अटकलें हमेशा लगती रही हैं। हाल ही में खबरें थीं कि भारत वापस लौटने के बाद इरफान का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज चलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि घातक बीमारी के उपचार की प्रक्रिया उनके लिए काफी थकाऊ रही है। वहीं, इरफान के खास दोस्त और डायरेक्टर तिग्मांशु धुलिया ने कहा था कि यह सब खबरें अफवाह हैं। इरफान सही हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं।
एयरपोर्ट पर इरफान
'हिंदी मीडियम' के सीक्वल में दिखेंगे इरफान!
खबरें ये भी हैं कि इरफान जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। इरफान, 'हिंदी मीडियम' के सीक्वल में नजर आने वाले हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने कहा था कि फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है और वह इरफान के सही होने का इंतजार कर रहे हैं। दिनेश ने कहा था कि इरफान अभी ही मुंबई लौटे हैं, फिल्म को लेकर अगले महीने तक हमारे पास और अधिक स्पष्टता होगी।