इरफान खान की आखिरी फिल्म 'अपनों से बेवफाई' इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज
क्या है खबर?
दिवगंत अभिनेता इरफान खान अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन वह अपनी फिल्मों के जरिए हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे।
इरफान को पिछली बार 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अब इरफान एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं।
दरअसल, अभिनेता की पिछले काफी वर्षों से अटकी हुई फिल्म 'अपनों से बेवफाई' सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
फिल्म
फिल्म में महिमा चौधरी भी आएंगी नजर
इरफान की 'अपनों से बेवफाई' 29 जून को दर्शकों के बीच आएगी। इसमें उनके साथ महिमा चौधरी नजर आने वाली हैं।
मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'अपनों से बेवफाई' की कहानी इरफान के किरदार पर आधारित होगी, जो शादीशुदा होने के बाद एक अमीर महिला से आकर्षित हो जाता है।
'अपनों से बेवफाई' का निर्देशन प्रकाश भालेकर ने किया है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#Irrfan's long delayed film #ApnoSeBewafai releasing in cinemas this Thursday.. pic.twitter.com/HyawppAlcr
— CinemaRare (@CinemaRareIN) June 27, 2023