'लंच बॉक्स' के बाद इस मूवी में साथ दिखेंगे नवाजुद्दीन और इरफान, ऐसी होगी फिल्म!
इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी बॉलीवुड के दो ऐसे स्टार्स हैं जो अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। अगर ये दोनों एक फिल्म में एक साथ काम करते दिखेंगे तो उस फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिलेगी। खबरों के मुताबिक यह दोनों दिग्गज अभिनेता एक साथ फिल्म में काम करते दिख सकते हैं। दरअसल, फिल्ममेकर हनी त्रेहान दो हीरो वाली स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं जिसमें नवाज और इरफान अपने अभिनय का जलवा बिखेरते दिख सकते हैं।
दो हीरो वाली कहानी पर काम कर रहे हैं हनी- सोर्स
मिड डे के सोर्स के मुताबिक, "हनी अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म में दीपिका पादुकोण और इरफान खान को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन जब यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाया तो उन्होंने 'रात अकेली है' में नवाज के साथ काम किया। अब 'रात अकेली है' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। तो हनी अपनी अगली फिल्म पर फोकस कर रहे हैं।" सोर्स के मुताबिक यह एक इंटेन्स थ्रिलर फिल्म होगी जिसमें दो हीरो होंगे।
फिल्म के लिए परफेक्ट च्वॉइस हो सकते हैं इरफान-नवाज!
सोर्स ने आगे बताया, "हनी की मूवी के ये दो किरदार जिस तरह के हैं और जैसा इसका सब्जेक्ट है। इसके हिसाब से उन्हें लग रहा है कि इरफान और नवाज इसके लिए परफेक्ट होंगे।"
इरफान और नवाज ने फिल्म के लिए दी सहमति
इतना ही नहीं सोर्स ने यह भी बताया कि हनी ने फिल्म के बारे में नवाज और इरफान से बात कर ली है। दोनों ने ही इस पर अपनी सहमति भी दे दी है। हनी ने इसके प्री प्रोडेक्शन पर काम शुरू कर दिया है। इसका शेड्यूल इरफान की सेहत को मद्देनजर रखकर तय किया जाएगा। कहा जा रहा है कि फिल्म को लेकर आगे की चीजें अगले महीने तक पाइनल कर ली जाएंगी।
'लंच बॉक्स' में साथ काम कर चुके हैं नवाज-इरफान
मालूम हो कि यह पहला मौका नहीं होगा जब इरफान और नवाज किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे। दोनों इसके पहले साल 2013 में 'लंच बॉक्स' में नजर आ चुके हैं। इस फिल्म में दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया था।
इन फिल्मों में काम कर रहें हैं नवाज और इरफान
अन्य फिल्मों की बात करें तो इरफान इस समय अपनी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग लंदन में कर रहे हैं। इसमें इरफान के साथ करीना कपूर भी नजर आएंगी। इरफान इसी साल मार्च में कैंसर की जंग जीतकर मुंबई लौटे हैं। वहीं, नवाज इस समय कई सारे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। नवाज, 'रात अकेली है' के अलावा 'बोले चूड़ियां' में भी काम कर रहे हैं। नवाज, 'हाउसफुल 4' में कैमियो करते भी दिखाई देंगे।