
एक्टिंग करते दिखेंगे क्रिकेटर हरभजन और इरफान, इन फिल्मों में आएंगे नज़र
क्या है खबर?
क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के दो क्रिकेटर्स अब फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं।
क्रिकेटर इरफान पठान और हरभजन सिंह जल्द ही तमिल फिल्मों में अभिनय करते नज़र आने वाले हैं।
दोनों एक ही फिल्म में नहीं बल्कि अलग-अलग फिल्मों में दिखाई देंगे।
इरफान के साथ उनकी फिल्म के डायरेक्टर अजय गन्नमुत्थु ने एक तस्वीर शेयर की है।
अजय, इरफान के साथ काम करने को लेकर उत्साहित नज़र आ रहे हैं।
फिल्म
'विक्रम 58' में दिखेंगे इरफान खान
इरफान की बात करें तो वह फिल्म 'विक्रम 58' में अहम रोल में दिखाई देने वाले हैं।
फिल्म को अजय डायरेक्ट करेंगे जबकि ललित कुमार की सेवेन स्क्रीन स्टूडियो इसे प्रोड्यूस करने वाली है।
जानकारी के मुताबिक, फिल्म को भारत के साथ अन्य देशों में भी शूट किया जाने वाला है।
फिल्म के म्यूजिक को फेमस म्यूजिशियन ए आर रहमान बनाएंगे जबकि कैमरा वर्क शिवकुमार विजयन हैंडल करने वाले हैं।
जानकारी
सेवेन स्क्रीन स्टूडियो ने किया ट्वीट
फिल्म के को-प्रोड्यूसर सेवेन स्क्रीन स्टूडियो ने ट्विटर पर लिखा, '#ChiyaanVikram58 को सुपर स्टाइलिश एक्शन अवतार में पेश करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। आपका फिल्म में स्वागत है और बेहतरीन डेब्यू के लिए शुभकामनाएं।'
ट्विटर पोस्ट
सेवेन स्क्रीन स्टूडियो का ट्वीट
Proud and honoured to introduce @IrfanPathan in #ChiyaanVikram58 in a super stylish action avatar!! Welcome on Board Sir and Wish you a sensational debut👍🏻#IrfanPathan #BCCI@AjayGnanamuthu @Lalit_SevenScr @arrahman @sooriaruna @iamarunviswa @proyuvraaj @LokeshJey pic.twitter.com/mQTPVFPbU5
— Seven Screen Studio (@7screenstudio) October 14, 2019
बयान
अजय ने ट्वीट कर दी जानकारी
वहीं, फिल्म के डायरेक्टर अजय ने ट्वीट किया, "फिल्म में आपका स्वागत है इरफान पठान। दर्शकों को आपके नए अवतार का इंतजार है। अब समय है कुछ सॉलिड एक्शन का।" अजय ने अपने और इरफान के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है।
ट्विटर पोस्ट
ए आर रहमान ने दी इरफान को मुकारकबाद
Mubarak🌹 https://t.co/Orl30TXczC
— A.R.Rahman (@arrahman) October 14, 2019
जानकारी
'दिक्कीलूना' से डेब्यू करेंगे हरभजन
वहीं, हरभजन की बात करें तो वह 'दिक्कीलूना' से डेब्यू करेंगे। फिल्म को कार्तिक योगी डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि केजेआर स्टूडियोज और सोल्जर्स फैक्ट्री इसे प्रोड्यूस करेंगे। इसमें सथमनाम लीड रोल में दिखाई देंगे।
टीम
चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रह चुके हैं इरफान-हरभजन
जानकारी के लिए बता दें कि इरफान और हरभजन दोनों ही तमिल सिनेमा से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं।
वहीं, दोनों ही क्रिकेटर्स के लिए चेन्नई बिल्कुल भी नया नहीं है।
दोनों ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
यहां तक की हरभजन तो तमिलनाडु के फैन्स से जुड़े रहने के लिए नियमित रूप से तमिल में ट्वीट भी करते रहते हैं।