'हिंदी मीडियम' के सीक्वल का नाम होगा 'इंग्लिश मीडियम', इस पर आधारित होगी कहानी!
क्या है खबर?
कुछ फिल्में न ही दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती हैं बल्कि समाज में चल रही गंभीर मुद्दों पर भी बात करती हैं।
भारत में शिक्षा एक महत्तवपूर्ण विषय है, इसी पर बनी थी फिल्म 'हिंदी मीडियम'।
साल 2017 में आई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके बाद मेकर्स 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल भी बना रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार इसके सीक्वल का नाम 'हिंदी मीडियम 2' नहीं होगा।
कहानी
फिल्म का नाम होगा 'इंग्लिश मीडियम'
डेक्कन क्रोनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का टाइटिल 'इंग्लिश मीडियम' होगा।
फिल्म की कहानी में दिखेगा कि इरफान खान की बेटी आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका जाएगी।
कहानी एक ऐसी लड़की के ईर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी जो अपने देश के बाहर पढ़ाई के लिए जाती है और वहां जाकर उसको किस तरह की समस्यओं का सामना करना पड़ता है।
समस्या
विदेश में अंग्रेजी न बोल पाने पर होने वाली दिक्कतों से रूबरू करवाएगी फिल्म
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फिल्म में सिर्फ यह देखने को नहीं मिलेगा कि हिंदी मीडियम की छात्रा को अमेरिका में पढ़ाई के दौरान क्या-क्या दिक्कत होती हैं।
फिल्म में यह भी दिखाया जाएगा कि दूसरे देशों को भी कई समस्याओं को झेलना पड़ता है जहां पर पहली बोली जाने वाली भाषा अंग्रेजी नहीं होती है।
यकीनन विदेश में रहने के दौरान भाषा पर पकड़ न होना एक बहुत बड़ी समस्या होती है।
निर्देशन
फिल्म के सीक्वल को होमी अडजानिया करेंगे डायरेक्ट
'हिंदी मीडियम' के सीक्वल को होमी अडजानिया डायरेक्ट कर रहे हैं।
होमी इससे पहले 'बीइंग सायरस', 'फाइंडिंग फैनी' और 'कॉकटेल' जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं।
फिल्म में बतौर हीरो इरफान खान ही होंगे।
बता दें कि इरफान लंबे समय बाद एंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करवार भारत लौटे हैं।
हालांकि, अब तक फिल्म की लीड एक्ट्रेस फाइनल नहीं की गई है। फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जाएगी।