Page Loader
आमिर खान ने पूर्व पत्नी किरण राव और बेटे आजाद के साथ गाया गाना, वीडियो वायरल
आमिर खान ने बेटी आइरा की शादी में गाया गाना

आमिर खान ने पूर्व पत्नी किरण राव और बेटे आजाद के साथ गाया गाना, वीडियो वायरल

Jan 10, 2024
12:06 pm

क्या है खबर?

अभिनेता आमिर खान और निर्माता-निर्देशक रीना दत्ता की बेटी आइरा खान इन दिनों खूब चर्चा में हैं। उन्होंने 3 जनवरी को अपने प्रेमी-सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे के साथ कोर्ट मैरिज की थी। अब आइरा उदयपुर में नुपुर संग भव्य शादी करने जा रही हैं, जिसके प्री-वेडिंग समारोह शुरू हो चुके हैं। 9 जनवरी को आयरा-नुपुर का संगीत समारोह हुआ, जिसमें आमिर ने अपनी पूर्व पत्नी किरण राव और बेटे आजाद के साथ एक से बढ़कर एक गाने गाएं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

आमिर

रीति-रिवाजों के साथ आज शादी के बंधन में बंधेंगे आयरा-नुपुर

सामने आए वीडियो में आजाद को अपनी बहन आइरा के लिए 'फूलों का तारों' गाना गाते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान आमिर और किरण ने उनका खूब साथ दिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। संगीत में आयरा और नुपुर ने 'आफरीन-आफरीन' गाने में एंट्री ली थी। इस वक्त दोनों एक-दूजे का हाथ थामे नजर आए। बता दें, आइरा और नुपुर आज (10 जनवरी) मराठी रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी के बंधन में बंधेंगे।