आमिर खान ने पूर्व पत्नी किरण राव और बेटे आजाद के साथ गाया गाना, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
अभिनेता आमिर खान और निर्माता-निर्देशक रीना दत्ता की बेटी आइरा खान इन दिनों खूब चर्चा में हैं।
उन्होंने 3 जनवरी को अपने प्रेमी-सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे के साथ कोर्ट मैरिज की थी।
अब आइरा उदयपुर में नुपुर संग भव्य शादी करने जा रही हैं, जिसके प्री-वेडिंग समारोह शुरू हो चुके हैं।
9 जनवरी को आयरा-नुपुर का संगीत समारोह हुआ, जिसमें आमिर ने अपनी पूर्व पत्नी किरण राव और बेटे आजाद के साथ एक से बढ़कर एक गाने गाएं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Mr. Perfectionist #AamirKhan sings a special song for daughter #IraKhan in Udaipur for the occasion of her wedding festivities accompanied by son Azad Rao Khan and ex wife Kiran Rao ❤ pic.twitter.com/SbuO7kFLkO
— RAJ (@AamirsDevotee) January 10, 2024
आमिर
रीति-रिवाजों के साथ आज शादी के बंधन में बंधेंगे आयरा-नुपुर
सामने आए वीडियो में आजाद को अपनी बहन आइरा के लिए 'फूलों का तारों' गाना गाते हुए देखा जा सकता है।
इस दौरान आमिर और किरण ने उनका खूब साथ दिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
संगीत में आयरा और नुपुर ने 'आफरीन-आफरीन' गाने में एंट्री ली थी। इस वक्त दोनों एक-दूजे का हाथ थामे नजर आए।
बता दें, आइरा और नुपुर आज (10 जनवरी) मराठी रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी के बंधन में बंधेंगे।