Page Loader
इरा खान के डिप्रेशन की वजह बना माता-पिता का तलाक, खुद को मानने लगी थीं दोषी
इरा खान पर पड़ा था माता-पिता के तलाक का असर

इरा खान के डिप्रेशन की वजह बना माता-पिता का तलाक, खुद को मानने लगी थीं दोषी

लेखन मेघा
Aug 08, 2023
04:00 pm

क्या है खबर?

अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर हमेशा से ही मुखर रही हैं। इरा क्लिनिकल डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं और ऐसे में वह खुलकर इससे अपनी लड़ाई के बारे में बात करती हैं। हाल ही में इरा ने बताया कि उनके डिप्रेशन का एक कारण उनके माता-पिता का तलाक था, जिसने उनके मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर छोड़ा था। ऐसे में वह खुद को ही दोषी समझने लगी थीं।

बयान

5 साल पहले क्लिनिकल डिप्रेशन का चला पता

ईटाइम्स संग बातचीत के दौरान इरा ने बताया कि उन्हें 5 साल पहले क्लिनिकल डिप्रेशन से पीड़ित होने के बारे में पता चला था। इरा के अनुसार, उनकी थेरेपिस्ट ने उन्हें बताया था कि उनके माता-पिता का तलाक ही इसके प्रमुख कारणों में से एक है। हालांकि, वह इसके लिए उन्हें दोषी नहीं मानती हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि मां रीना दत्त और पिता आमिर ने उन्हें विश्वास दिलाया था कि तलाक लेना बड़ी बात नहीं होती है।

बयान

डिप्रेशन के लिए खुद को दोषी मानती थीं इरा

इरा ने बताया कि अपने माता-पिता के तलाक बाद उन्होंने अपने मन में कुछ धारणाएं बना ली थीं, जिनकी चर्चा उन्होंने कभी किसी के साथ नहीं की। इसके बाद वह डिप्रेशन का शिकार हो गईं और इसका दोषी खुद को मानने लगीं। वह 20 साल तक यह मानती रहीं कि दूसरों से प्यार पाने के लिए व्यक्ति को दुखी होना पड़ता है। हालांकि, अब इरा का लक्ष्य जीवन में खुश रहना है और वह इसी पर ध्यान दे रही हैं।

बयान

परिवार में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का रहा इतिहास

इस दौरान इरा ने स्वीकार किया कि उनके परिवार में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी विकार हैं। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता के परिवारों में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का इतिहास रह चुका है और इसलिए वह भी डिप्रेशन का शिकार हुईं। उन्होंने कहा, "डिप्रेशन थोड़ा जटिल होता है। मेरे मामले में तो यह आनुवंशिक है।" हालांकि, अब इरा ठीक हो रही हैं। इस लड़ाई में उनके माता-पिता और मंगेतर नुपुर शिखरे उनका पूरा साथ दे रहे हैं।

तलाक

2002 में हुआ था आमिर का तलाक

इरा, आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना की बेटी हैं। दोनों की शादी 1986 में हुई थी और 2002 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया था। 2005 में आमिर ने किरण राव से शादी की और 2011 में सरोगेसी के जरिए अपने बेटे आजाद का स्वागत इस दुनिया में किया। हालांकि, 2021 में आमिर और किरण का भी तलाक हो गया। इरा के एक भाई जुनैद हैं, जो जल्द फिल्मी दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं।