करीना और बेटे तैमूर संग सैफ ने इस तरह मनाया जन्मदिन, देखें जश्न की तस्वीरें
सैफ अली खान ने शुक्रवार को अपना 49वां जन्मदिन मनाया। छोटे नवाब ने अपना जन्मदिन परिवार के साथ लंदन में सेलीब्रेट किया। अब सैफ के जन्मदिन की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में सैफ करीना और बेटे के साथ नजर आ रहे हैं। सैफ का बर्थडे सेलीब्रेशन काफी प्राइवेट रहा है क्योंके तस्वीरों में उनके परिवार के अलावा कोई और नजर नहीं आ रहा है।
सैफ की केक काटती तस्वीर वायरल
एक तस्वीर जो वायरल हो रही है उसमें सैफ केक कट करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में सैफ-करीना के अलावा कोई और नजर नहीं आ रहा है। दोनों (सैफ-करीना) काले रंग के कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं। सैफ, काली रंग की टी-शर्ट और डेनिम पहने दिख रहे हैं तो वहीं करीना भी काली ड्रेस में दिख रही हैं। तस्वीर में करीना काफी खुश नजर आ रही हैं।
केक काटते सैफ अली खान
करीना और तैमूर के साथ सैफ की तस्वीर वायरल
सैफ के जन्मदिन की एक और तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह पत्नी करीना और बेटे तैमूर के साथ दिखाई दे रहे हैं। एक गार्डन में तीनों बैठे दिख रहे हैं। तस्वीर में करीना ने तैमूर को गोद में ले रखा है। तस्वीर में सैफ ने लाल शर्ट, काला वेस्ट और काली जीन्स पहन रखी है। वहीं, करीना, गुलाबी रंग के स्वेटर और जीन्स में दिख रही हैं।
पत्नी और बेटे के साथ सैफ
लंदन से पहले टस्कनी और इटली में थे सैफ-करीना
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले लंबे समय से करीना, सैफ और तैमूर, यूरोप में छुट्टियां इन्जॉय कर रहे हैं। टस्कनी, इटली के बाद तीनों पिछले काफी समय से लंदन में हैं। छुट्टियों पर करिश्मा कपूर और सोहा अली खान भी अपने परिवारों के साथ सैफ-करीना का साथ देने के लिए लंदन पहुंची थीं। इस दौरान की भी काफी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं। तस्वीरों को फैन्स ने काफी पसंद किया था।
माता-पिता के साथ करिश्मा और करीना
'अंग्रेजी मीडियम' की लंदन में ही हो रही शूटिंग
लंदन में ही करीना ने 'अंग्रेजी मीडियम' की कास्ट को ज्वॉइन किया। इसमें करीना के अपोजिट इरफान खान है। इसके साथ ही करीना, अपने टेलीविजन डेब्यू 'डांस इंडिया डांस' की भी शूटिंग कर रही हैं। शूटिंग्स के चलते वह लगातार मुंबई-लंदन ट्रैवल कर रही हैं।
शूट के लिए तैयार होतीं करीना
'जवानी जानेमन' की शूटिंग कर रहे हैं सैफ
वहीं, सैफ इस समय लंदन में 'जवानी जानेमन' की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें सैफ के साथ तब्बू और आलिया फर्नीचरवाला नजर आएंगी। आलिया, सैफ की बेटी के किरदार में होंगी। यह आलिया की डेब्यू फिल्म होगी।
'जवानी जानेमन' में तब्बू और आलिया के साथ सैफ
'लाल कप्तान' का रिलीज़ हुआ टीज़र
बता दें कि सैफ के जन्मदिन के मौके पर शुक्रवार को 'लाल कप्तान' का टीजर रिलीज किया गया। इसमें सैफ साधु के भेष में दिखाए दे रहे हैं। 39 सेकेंड के इस टीज़र में सिर्फ सैफ ही नजर आ रहे हैं। इसे 'एनएच10' डायरेक्ट कर चुके नवदीप सिंह ने डायरेक्ट किया है। फिल्म दशहरे के मौके पर 11 अक्टूबर को रिलीज़ होगी। वहीं, सैफ की वेब सीरीज़ 'सेक्रेड गेम्स' का दूसरा सीजन भी रिलीज़ हो गया है।