जन्मदिन की बधाई देने आधी रात आलिया के घर पहुंचे रणबीर, देखें तस्वीरें और वीडियो
क्या है खबर?
बॉलीवुड की क्यूट और बबली गर्ल आलिया भट्ट आज 26 साल की हो गई हैं।
15 मार्च, 1993 को आलिया का जन्म मुंबई में हुआ था।
आलिया ने साल 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से करियर की शुरुआत की थी।
आलिया को जन्मदिन की बधाई देने उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर आधी रात उनके घर पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसके अलावा आलिया के घर कौन-कौन सी हस्ती पहुंची तस्वीरों में देखिए।
मौका
आलिया के घर आधी रात पहुंचे रणबीर
आलिया के घर में जाते हुए रणबीर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह आलिया के घर में तेजी से अंदर दाखिल होते दिख रहे हैं।
इस दौरान रणबीर ने ओवरसाइज़्ड जैकेट के साथ डेनिम और सफेद जूते पहने हुए थे।
रणबीर, आलिया के घर अपनी लाल रंग की कार से पहुंचे थे।
कहा जा रहा है कि आलिया के जन्मदिन को खास बनाने के लिए रणबीर उन्हें सबसे पहले विश करना चाहते थे।
इंस्टाग्राम पोस्ट
आलिया के घर जाते रणबीर कपूर
सेलिब्रेशन
आलिया ने काटे तीन केक
इसके अलावा आलिया के बर्थडे का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में तीन केक रखे दिख रहे हैं।
आलिया बारी-बारी तीनों केक काट रही हैं।
इस दौरान वहां पर आलिया के खास दोस्त और उनकी मम्मी सोनी राजदान भी नज़र आ रही हैं।
इस मौके पर आलिया काफी खुश दिख रही हैं। बता दें कि यह वीडियो आलिया के घर का ही है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
केक काटते हुए आलिया भट्ट
जानकारी
मसाबा ने शेयर की फोटो
आलिया की दोस्त और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर में आलिया की दोस्त अनुष्का, आकांक्षा रंजन और आतिया नजर आ रही हैं। कैप्शन में मसाबा ने आलिया के लिए खास मैसेज लिखा है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
मसाबा का इंस्टाग्राम पोस्ट
सोशल मीडिया
महेश भट्ट ने बेटी के साथ बचपन की यादें की शेयर
आलिया की मां सोनी राजदान ने भी बेटी के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर उनके के लिए मैसेज लिखा।
सोनी ने लिखा, हैप्पी बर्थडे आलिया तुम्हारा तेज ऐसे ही दिन-प्रतिदिन बढ़ता रहे और तुम आगे बढ़ती रहो।
आलिया के पिता महेश भट्ट ने आलिया के साथ बचपन का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
इस वीडियो में आलिया अपने पापा के ऊपर बैठी हुई हैं और महेश आलिया के लिए गाना गा रहे हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
सोनी राजदान का इंस्टाग्राम पोस्ट
इंस्टाग्राम पोस्ट
महेश भट्ट का इंस्टाग्राम पोस्ट
जानकारी
अयान मुखर्जी, करण जौहर भी आलिया को बधाई देने पहुंचे
करण जौहर और अयान मुखर्जी भी आलिया को बधाई देने पहुंचे। अयान के हाथों में लाल रंग का पैकेट था, हो सकता है इसमें आलिया के लिए बर्थडे का तोहफा हो।
इंस्टाग्राम पोस्ट