दिव्यांश और मनुराज को 'अमेरिकाज गॉट टैलेंट' में मिला स्टैंडिंग ओवेशन, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
रिएलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के सीजन 9 के विजेता रहे दिव्यांश और मनुराज को 'अमेरिकाज गॉट टैलेंट' का ऑफर मिला है।
इस खबर ने सभी देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।
दिव्यांश और मनुराज ने 'अमेरिकाज गॉट टैलेंट' में अपनी परफॉर्मेंस से सभी जजों का दिल जीत लिया।
दोनों को वहां मौजूद सभी लोगों ने स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया। अब सोशल मीडिया पर दोनों की परफॉर्मेंस का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
दिव्यांश
कौन हैं दिव्यांश और मनुराज?
गौरतलब है कि जहां एक ओर दिव्यांश जयपुर के रहने वाले हैं, वहीं मनुराज राजस्थान के भरतपुर से हैं।
दोनों की म्यूजिक की जुगलबंदी उन्हें साथ ले आई। दिव्यांश और मनुराज की पहली मुलाकात 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में हुई थी।
दोनों ने न सिर्फ लोगों का दिल जीता, बल्कि 'इंडियाज गॉट टैलेंट 9' की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली थी।
बता दें, दिव्यांश बीट बॉक्सर हैं, जबकि मनुराज बांसुरी बजाते हैं।