फिल्मों से प्रेरित होकर बने छोटे पर्दे के ये धारावाहिक, कुछ हिट तो कुछ हुए फ्लॉप
क्या है खबर?
बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, फिल्मों के रीमेक बनना कोई नई बात नहीं। ये सिलसिला लंबे समय से चला आ रहा है। आपको कई ऐसी फिल्में मिल जाएंगी, जिनके रीमेक अलग-अलग भाषाओं में बनाए गए हैं। खास बात यह है कि रीमेक के जरिए फिल्मों की सफलता को भुनाने का यह चलन अमूमन हिट रहा है।
छोटा पर्दा भी इस मामले में पीछे नहीं रहा।
इस कड़ी में आइए उन धारावाहिकों के बारे में जानें, जिनकी कहानी फिल्मों से प्रेरित है।
#1
'सपना बाबुल ...का बिदाई' (विवाह)
अगर आपने 2006 में आई फिल्म 'विवाह' देखी होगी तो इसकी कहानी तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म में शाहिद कपूर और अमृता राव नजर आई थीं। फिल्म को जहां समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म सफल रही थी।
इसकी कहानी से प्रेरित होकर छोटे पर्दे पर 2007 में धारावाहिक 'सपना बाबुल का... बिदाई' बनाया गया था, जिसमें अभिनेेत्री पारुल चौहान और सारा खान मुख्य भूमिका में नजर आई थीं।
#2
'दो हंसों का जोड़ा' (रब ने बना दी जोड़ी)
फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' को दर्शकों ने सिर आंखों पर बैठाया था। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा की जोड़ी बनी थी और इसके गाने भी खूब लोकप्रिय हुए थे।
इसकी कहानी से प्रेरित होकर 2018 में धारावाहिक 'दो हंसों का जोड़ा' बनाया गया।
शुभांगी अत्रे और शालीन भनोट ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी। न सिर्फ दर्शकों को ये जोड़ी पसंद आई, बल्कि इसके कॉन्सेप्ट ने भी सबका दिल जीत लिया।
#3
'बढ़ाे बहू' (दम लगाके हईशा)
आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म 'दम लगाके हईशा' तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म में उनकी जोड़ीदार थीं भूमि पेडनेकर, जिसका वजन फिल्म में काफी ज्यादा था। आयुष्मान संग उनकी बेमेल जोड़ी ने दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी थी।
इस फिल्म से प्रभावित होकर 2016 में छोटे पर्दे पर 'बढ़ो बहू' नाम का एक शो आया। इसमें रिताशा राठौर और प्रिंस नरुला की जोड़ी बनी थी। हालांकि, शो लंबे समय तक दर्शकों के बीच अपना जादू नहीं चला पाया।
अन्य धारावाहिक
इन धारावाहिकों में भी की गई फिल्मों की नकल
शाहरुख की फिल्म 'परदेस' का कॉन्सेप्ट टीवी धारावाहिक 'परदेस में है मेरा दिल' में इस्तेमाल किया गया। इस शो को लोगों ने खूब पसंद किया था।
धारावाहिक 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी' का कॉन्सेप्ट फिल्म 'बीवी नंबर 1' पर आधारित था। हालांकि, यह जल्द ही बंद हो गया था।
लोकप्रिय धारावाहिक 'दिल से दिल तक' में सिद्धार्थ शुल्का, रश्मि देसाई और जैस्मिन भसीन लीड रोल में नजर आए थे। इसका कॉन्सेप्ट फिल्म 'चोरी-चोरी चुपके-चुपके' से लिया गया था।
जानकारी
'नागिन' ने रचे सफलता के नए र्कीतिमान
श्रीदेवी की फिल्म 'नागिन' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। इसकी रिलीज के कई सालों बाद एकता कपूर ने इसी नाम से शो बनाया, जिसे जबरदस्त प्रसिद्धि मिली। मौनी रॉय भी इसका हिस्सा रहीं। 'नागिन' के अब तक कई सीजन आ चुके हैं।