OTT पर इस हफ्ते दस्तक देगी 'इंडियन पुलिस फोर्स', 'मैं अटल हूं' करेगी सिनेमाघरों का रुख
OTT पर इस हफ्ते यूं तो काफी कुछ नया दर्शकों के बीच आने वाला है, लेकिन इस साल की सबसे बड़ी सीरीज की अगर बात करें तो 'इंडियन पुलिस फोर्स' है, जिसके निर्देशन की कमान रोहित शेट्टी ने संभाली है। वह इसके जरिए OTT पर अपने कॉप यूनिवर्स की शुरुआत करने वाले हैं। उधर अभिनेता पंकज त्रिपाठी फिल्म 'मैं अंटल हूं' के साथ सिनेमाघरों में हाजिरी लगाने वाले हैं। आइए जानते हैं आपके लिए क्या कुछ है खास।
'इंडियन पुलिस फोर्स'
'इंडियन पुलिस फोर्स' न सिर्फ रोहित, बल्कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी की भी पहली वेब सीरीज है। विवेक ओबेरॉय भी इसका हिस्सा हैं। इस बार रोहित ने मुंबई के बजाय दिल्ली पुलिस को कहानी का नायक बनाया है। सिद्धार्थ इसमें IPS अफसर कबीर मलिक के किरदार में हैं। शरद केलकर भी इसका हिस्सा हैं, जो सीरीज में दमदार विलेन की भूमिका निभाने वाले हैं। यह सीरीज 19 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा रही है।
'मैं अटल हूं'
पंकज की फिल्म 'मैं अटल हूं' भी खूब चर्चा में है। इस फिल्म में उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है। 'मैं अटल हूं' 19 जनवरी को सिनेमाघरों में आ रही है। इसके 2 ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं और दोनों पर दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया है। पिछले दिनों यह फिल्म सेंसर बोर्ड से बिना किसी कट के पास हुई थी। फिल्म को देख सेंसर बोर्ड के सदस्यों की आंखें भी भर आई थीं।
'बड़ी हीरोइन बनती है'
मिनी टीवी की इस सीरीज को गुल खान ने बनाया है। इसमें प्रेरणा लीसा, राजीव सिद्धार्थ, नेहल चुडासमा और उत्कर्ष कोहली मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह रोमांटिक कॉमेडी सीरीज है, जिसकी कहानी के केंद्र में काजल है। काजल फैशन और ग्लैमर की दुनिया में अपनी जगह बनाता चाहती है, लेकिन उसके सपनों को उस वक्त झटका लगता है, जब पहले ही दिन नौकरी से निकाल दिया जाता है। निर्माता के मुताबिक उनकी यह सीरीज दर्शकों का जमकर मनोरंजन करेगी।
'कॉफी विद करण 8'
करण जौहर के सबसे चर्चित और लोकप्रिय चैट शो 'कॉफी विद करण 8' पहले दिन से ही लोगों का मनोरंजन कर रहा था। अब इस शो का आखिरी एपिसोड भी आ चुका है, जो काफी मजेदार रहा। हर बार की तरह गुरुवार यानी 18 जनवरी को शो का आखिरी एपिसोड डिज्नी+ हॉटस्टार पर आया। इसमें फिल्मी सितारों की बजाए ओरी से लेकर कुशा कपिला और तन्मय भट जैसे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नजर आए।