
'इंडियल आइडल 13' के विजेता बने ऋषि सिंह, इन धुरंधरों को मात देकर जीती ट्रॉफी
क्या है खबर?
सोनी टीवी के मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' को आज अपने 13वें सीजन का विजेता मिल गया है।
सात महीने से चल रहे इस शो को उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले ऋषि सिंह ने जीत लिया है। ऋषि को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये भी मिले हैं।
शो का फिनाले रविवार को रात 8 बजे शुरू हुआ था, जिसमें पहुंचे सभी 6 फाइनलिस्ट ने शानदार परफॉर्मेंस दिए और फिर विजेता के नाम की घोषणा हुई।
विजेता
अयोध्या के रहने वाले हैं ऋषि
फिनाले से पहले ही सोशल मीडिया पर अयोध्या के ऋषि के विजेता बनने की खबरें आने लगी थीं।
ऋषि ने ऑडिशन के दौरान ही 'मेरा पहला पहला प्यारा' गाना गाकर लोगों का दिल जीत लिया था।
शो के दौरान ऋषि की गायकी सुनने के बाद फिल्म निर्माता अब्बास मस्तान ने उन्हें अपनी फिल्म में अभिनय और गाने दोनों का ऑफर दिया है।
विराट कोहली ऋषि को फॉलो करते हैं तो माधुरी दीक्षित ने उनके गाने को अपनी रिंगटोन बनाया है।
जानकारी
चिराग और देबोस्मिता ने टॉप 3 में बनाई थी जगह
टॉप 3 में ऋषि के अलावा चिराग और देबोस्मिता पहुंचने में सफल रहे थे। इसके बाद वोटिंग के आधार पर देबोस्मिता फर्स्ट रनरअप और चिराग सेकंड रनरअप बने और दोनों को मात देकर ऋषि ने ट्रॉफी जीत ली।
फाइनलिस्ट
इन 6 कंटेस्टेंट के बीच था मुकाबला
'इंडियल आइडल 13' के फिनाले में 6 कंटेस्टेंट ने जगह बनाई थी, जिसमें सोनाक्षी कर, ऋषि सिंह, चिराग कोटवाल, बिदिप्ता चक्रवर्ती, देबोस्मिता रॉय और शिवम सिंह शामिल थे।
सभी फाइनलिस्ट ने शो की शुरुआत से ही लोगों का भरपूर मनोरंजन किया और फिनाले में भी अपनी एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस से समां बांध दिया।
ग्रैंड फिनाले में सभी फाइनलिस्ट की परफॉर्मेंस होने के बाद लाइव वोटिंग रोक दी गई और फिर विजेता के नाम की घोषणा की गई।
फिनाले
ये सितारे पहुंचे थे फिनाले में
शो के ग्रैंड फिनाले में 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के जज टेरेंस लुईस, सोनाली बेंद्रे और गीता कपूर ने भी हिस्सा लिया। यह शो 8 अप्रैल से शुरू होने वाला है।
इसके अलावा नेहा कक्कड़ ने भी अपनी परफॉर्मेंस से धमाल मचा दिया, वहीं हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी जज की कुर्सी संभाले नजर आए।
भारती सिंह भी आदित्य नारायण के साथ अपने मस्ती भरे अंदाज से लोगों को हंसाने में कामयाब रहीं।
कुल मिलाकर शो का फिनाले एकदम धमाकेदार हुआ।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
शो के होस्ट आदित्य ने हाल ही में कोरोना को मात दी है। उन्होंने फिनाले से कुछ घंटों पहले ही पोस्ट साझा कर इस बारे में बताया था कि वह ठीक हैं। इससे पहले भी आदित्य दो बार कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं।