ग्रैमी अवार्ड्स 2025: जाकिर हुसैन को नहीं दी गई श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया पर भड़के लोग
क्या है खबर?
संगीतकार उस्ताद तबला वादक और 4 बार ग्रैमी पुरस्कार जीत चुके जाकिर हुसैन को 67वें ग्रैमी अवार्ड्स में श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित 'इन मेमोरियम' खंड में शामिल नहीं किया गया, जिसे लेकर संगीत प्रेमियों ने नाराजगी जताई है।
आयोजकों की इस बड़ी चूक की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है।
'इन मेमोरियम' खंड में जब दुनिया को अलविदा कह चुके कलाकारों की यादों को संजोते हुए श्रद्धांजलि दी जा रही थी तो जाकिर का नाम नदारद था।
ट्विटर पोस्ट
भड़के प्रशंसक
Big miss. I didn’t see @RecordingAcad mention Zakir Hussain in the memoriam section. #GRAMMYs pic.twitter.com/WqOZXIDH5N
— S. Mitra Kalita (@mitrakalita) February 3, 2025
प्रतिक्रया
यह सच में शर्मनाक है- लोगों ने जताई आपत्ति
आयोजकों की इस चूक पर भारतीय प्रशंसकों ने कड़ी आपत्ति जताई। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और रिकॉर्डिंग एकेडमी को टैग करते हुए इस गलती को लेकर सवाल उठाए।
एक ने लिखा, 'कैसे जाकिर हुसैन का नाम ग्रैमी के शोक संदेश में नहीं था? वह पिछले साल के विजेता थे।'
एक अन्य ने लिखा, 'चार बार ग्रैमी पुरस्कार विजेता और कई बार नामांकित कलाकार जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि में शामिल नहीं करना सच में शर्मनाक है।'
जाकिर
पिछले साल हुआ था जाकिर का निधन
जाकिर ने बीते साल 16 दिसंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। वे 73 साल के थे। उनकी मृत्यु इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस (IPF) नामक बीमारी के कारण हुई, जो फेफड़ों को प्रभावित करने वाली एक गंभीर बीमारी है।
बता दें कि साल 1951 में मुंबई में जन्मे हुसैन को भारत सरकार ने पद्मश्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया था। उन्होंने 4 बार ग्रैमी पुरस्कार भी अपने नाम किया था।