
'इंडियन 2' को मिली रिलीज तारीख, बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से होगा मुकाबला
क्या है खबर?
कमल हासन की आगामी फिल्म 'इंडियन 2' 2024 में रिलीज होने वाली सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है।
यह फिल्म 1996 में आई 'इंडियन' का सीक्वल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे।
प्रशंसक पिछले लंबे समय से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है।
दरअसल, 'इंडियन 2' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। यह फिल्म 12 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
बॉक्स ऑफिस
जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' भी होगी रिलीज
निर्माताओं ने 'इंडियन 2' का नया पोस्टर साझा करते हुए बताया कि फिल्म का पहला गाना 22 मई को रिलीज किया जाएगा।
इस फिल्म का हिंदी संस्करण 'हिंदुस्तानी 2' से रिलीज किया जाएगा। फिल्म का पहला भाग 'हिंदुस्तान' नाम से रिलीज हुआ था।
बॉक्स ऑफिस पर 'इंडियन 2' का सामना अक्षय कुमार और राधिका मदान की फिल्म 'सरफिरा' से होगा।
इनके अलावा जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म 'वेदा' भी 12 जुलाई को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
#Indian2 Releasing worldwide in cinemas 12th July 2024! #1stSingleFromIndian2@shankarshanmugh @anirudhofficial @LycaProductions #Subaskaran @RedGiantMovies_ @dop_ravivarman @sreekar_prasad @muthurajthangvl #Siddharth @MsKajalAggarwal @Rakulpreet @iam_SJSuryah @Actor_Vivek… pic.twitter.com/KgQSuB6I6V
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) May 19, 2024