Page Loader
ब्रिटेन में खालिस्तानियों ने किया कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का विरोध, भारत ने जताई आपत्ति
ब्रिटेन में 'इमरजेंसी' के विरोध पर भारत का जवाब

ब्रिटेन में खालिस्तानियों ने किया कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का विरोध, भारत ने जताई आपत्ति

Jan 24, 2025
05:22 pm

क्या है खबर?

पिछले काफी समय से कंगना रनौत फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक ओर जहां फिल्म की तारीफ हो रही है, वहीं ब्रिटेन में इसे लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। वहां न सिर्फ सिनेमाघरों में फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवाई जा रही है, बल्कि फिल्म देखने आए लोगों को डराया-धमकाया भी जा रहा है। अब भारत के विदेश मंत्रालय ने इस मामले पर गहरी चिंता व्यक्त की है और ब्रिटिश सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

दो टूक

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का चयनात्मक इस्तेमाल नहीं होना चाहिए- भारत

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "इमरजेंसी ब्रिटेन के कई सिनेमाघरों में दिखाई जा रही थी। हमें पता चला कि इसकी स्क्रीनिंग बाधित की गई। हम लगातार ब्रिटिश सरकार के साथ बातवीत में इन घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते रहे हैं। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का चयनात्मक इस्तेमाल नहीं होना चाहिए और जो लोग इसे बाधित करते हैं, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। हमें उम्मीद है कि ब्रिटिश सरकार इसके लिए दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी।"

बवाल

खालिस्तानियों के डर के मारे रोक दी गई थी फिल्म की स्क्रीनिंग

उन्होंने यह भी कहा, "लंदन में हमारा उच्चायोग हमारे समुदाय के सदस्यों की सुरक्षा और हितों के लिए उनके साथ लगातार संपर्क में है।" यह प्रतिक्रिया तब आई, जब पिछले दिनों नकाबपोश व्यक्तियों ने लंदन में 'इमरजेंसी' की स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमाघरों में धावा बोला और लोगों पर हमला कर दिया। उन व्यक्तियों की पहचान खालिस्तान समर्थकों के रूप में हुई, जो भारतविरोधी नारे लगा रहे थे। इस घटना के बाद फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी गई।

ट्विटर पोस्ट

क्या बोले भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल?

समर्थन

ब्रिटेन में विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद ने भी उठाई आवाज

फिल्म के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों पर ब्रिटेन में विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने प्रतिक्रिया देते हुए कंगना की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार के लिए आवाज उठाई है। दरअसल, ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने खालिस्तानी समर्थकों द्वारा ब्रिटेन में 'इमरजेंसी' की स्क्रीनिंग में बाधा डालने पर चिंता जताई है। उन्होंने संसद में कहा कि किसी की भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ खड़ा होना चाहिए।

जवाब

कंगना ने दी ये प्रतिक्रिया

कंगना ने बॉब की इस बात पर प्रतिक्रिया दी है। साथ ही अपनी फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों पर भारतीय राजनेताओं और नारीवादियों की चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने बॉब का एक्स पोस्ट रिपोस्ट करते हुए लिखा है, 'ब्रिटिश सांसद ने मेरी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार के लिए आवाज उठाई, वहीं भारतीय राजनेताओं और नारीवादियों ने अब तक चुप्पी साधी है।' बता दें कि 'इमरजेंसी' में कंगना ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।