
'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद: राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश हुए आशीष चंचलानी, हो रही पूछताछ
क्या है खबर?
समय रैना के कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में माता-पिता पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मखीजा समेत कई अन्य सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने तलब किया था। इन्हीं में एक नाम आशीष चंचलानी का भी है।
NCW पहले ही रणवीर-अपूर्वा से पूछताछ कर चुकी है। आखिरकार आज यानी 11 मार्च को आशीष दिल्ली में राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश हुए, जहां अभद्र टिप्पणी मामले पर उनसे पूछताछ जारी है।
पूछताछ
आशीष से हो रही पूछताछ
आशीष से अभद्र टिप्पणी मामले पर पूछताछ जारी है। उन्हें 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर उनकी उपस्थिति के दौरान की गई विवादित टिप्पणियों के लिए बुलाया गया है।
न्यूज एजेंसी ANI ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर आशीष का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग के कार्यालय में प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है।
बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने समय रैना को भी आज ही पूछताछ के लिए बुलाया है।
सवाल
रणवीर के इस अश्लील सवाल पर भड़के थे लोग
शो में रणवीर ने एक प्रतियोगी से पूछा था, "क्या आप अपने माता-पिता को जीवनभर हर दिन संबंध बनाते देखना पसंद करेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?''
रणवीर का वीडियो सामने आने के बाद खूब बवाल हुआ। लोगों ने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता को कॉमेडी के रूप में पेश किया जा रहा है।
इसके बाद रणवीर, समय और शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गईं।