
भारत की ये महंगी फिल्म बनी थी सबसे बड़ी फ्लॉप, कर्ज में डूबा था पूरा बॉलीवुड
क्या है खबर?
80 के दशक में कई फिल्में बनीं। कुछ ने जहां कामयाबी की नई कहानी लिखी, वहीं कुछ का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा हश्र हुआ कि निर्माता-निर्देशक ने भी सिर पकड़ लिया।
ऐसी ही एक फिल्म थी, जिसने न सिर्फ दिग्गज निर्देशक कमाल अमरोही का करियर खत्म कर दिया, बल्कि पूरी इंडस्ट्री को कर्ज में डुबा दिया।
फिल्म इतनी बड़ी फ्लॉप साबित हुई कि इसका नाम इतिहास में दर्ज हो गया।
आइए इस फिल्म के बारे में विस्तार से जानें।
रजिया सुल्तान
हेमा मालिनी हीरोइन तो हीरो थे धर्मेंद्र
इस फिल्म का नाम था 'रजिया सुल्तान', जिसकी हीरोइन हेमा मालिनी और हीरो थे धर्मेंद्र। दोनों की जोड़ी तब हिट की गारंटी मानी जाती थी, लेकिन उनका स्टारडम भी इसे नहीं बचा पाया।
हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में एक बनी इस फिल्म के निर्देशक कमाल अमरोही थे, जिन्होंने इससे पहले 'पाकीजा' और 'महल' जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन किया था, लेकिन उनकी फिल्म 'रजिया सुल्तान' ने पूरे हिंदी सिनेमा को तबाही की कगार पर पहुंचा दिया था।
असफल
भारत की एकमात्र महिला मुस्लिम शासक पर बनी महाफ्लॉप फिल्म
'मुगल-ए-आजम' और 'बाहुबली' जैसी कई ऐतिहासिक फिल्मों ने भारतीय सिनेमा पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है।
ऐसी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं, लेकिन 'रजिया सुल्तान' को बॉलीवुड के इतिहास की महाफ्लॉप फिल्म कहा जाता है।
निर्देशक ने 'पाकीजा' की रिलीज के बाद दिल्ली सल्तनत की पहली महिला शासक- रजिया सुल्तान पर फिल्म बनाना शुरू किया था, लेकिन भारत की एकमात्र महिला मुस्लिम शासक की इस फिल्म काे दर्शकों ने साफ नकार दिया था।
समय
फिल्म बनने में लगे 7 साल
फिल्म पर काम 1975 में शुरू हुआ था। कई बदलावों के बाद यह 1983 में रिलीज हुई।
कमल स्पेशल इफेक्ट्स के लिए हॉलीवुड भी गए थे। उन्होंने इसे बनाने में 10 करोड़ रुपये खर्च किए थे, जिसकी वजह से यह उस वक्त भारत की सबसे महंगी फिल्म बन गई थी।
कमल ने फिल्म पर जहां अपने सारे पैसे लगा दिए, वहीं उन्होंने इसे बनाने के लिए कर्ज भी लिया। वितरकों से लेकर निवेशकों तक का पैसा दांव पर लगा था।
नुकसान
कंगाल हो गए थे निर्देशक
कमाल ने यहां तक कि क्रू मेंबर्स से भी पैसे उधार लिए थे। उन्हें यकीन दिलाया कि वह मुनाफा होने के बाद उन्हें पैसे वापस करेंगे। हालांकि, फिर उन्हें अपनी जेब से पैसे भरने पड़े थे।
इस फिल्म ने बस 2 करोड़ रुपये कमाए थे। IMDb के मुताबिक, फिल्म के फ्लॉप होने के बाद कुछ वक्त के लिए पूरी इंडस्ट्री कर्ज में डूब गई थी।
जैसे-तैसे करके निवेशकों ने तो अपने पैसे निकाल लिए, लेकिन कमाल कंगाल हो गए थे।
आखिरी फिल्म
'रजिया सुल्तान' बनी निर्देशक की आखिरी फिल्म
फिल्म में परवीन बाबी भी थीं। उनके एक सीन पर खूब बवाल मचा था, जिसमें वह हेमा के साथ रोमांस कर रही थीं, वहीं फिल्म में इस्तेमाल किए गए जटिल उर्दू शब्द भी लोगों की समझ से परे थे।
इसके बाद कमाल ने लंबा ब्रेक लिया। बाद में वह 2 फिल्में 'मजनून' और 'बहादुरशाह जफर' बनाने वाले थे, जो किसी कारण बन नहीं पाईं। 1993 में कमाल का निधन हो गया और 'रजिया सुल्तान' उनकी आखिरी फिल्म बनकर रह गई।